/newsnation/media/media_files/2024/11/20/MWCbTrZCLFRkMB9rBynK.jpg)
voters in Bihar election
Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण आज (6 नवंबर) होने जा रहा है. इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. अगर आप भी मतदान करने जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों को पहले से जान लेना बेहद महत्वपूर्ण है ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो.
वोट डालने से पहले ये बातें जरूर जानें
सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका नाम वोटर लिस्ट (मतदाता सूची) में दर्ज है या नहीं. इसके लिए बिहार चुनाव की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक करें. आप मोबाइल में Voter Helpline App डाउनलोड करके भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, मतदान केंद्र पर मौजूद राजनीतिक दलों के कैंप में भी मतदाताओं की लिस्ट होती है, वहां भी अपना नाम देख सकते हैं.
अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो चिंता की बात नहीं है. यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में है, तो आप अन्य पहचान पत्र दिखाकर भी मतदान कर सकते हैं. पहचान के लिए निम्न में से कोई एक दस्तावेज ले जा सकते हैं:-
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
आधार कार्ड
सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र का फोटो आईडी कार्ड
पोस्ट ऑफिस पासबुक
मनरेगा जॉब कार्ड
फोटो पेंशन कार्ड
स्वास्थ्य बीमा कार्ड
सांसद, विधायक या विधान परिषद सदस्य से जारी पहचान पत्र
ईवीएम में ऐसे डालें वोट
बता दें कि मतदान केंद्र पर सबसे पहले आपका पहचान पत्र चेक किया जाएगा. इसके बाद आपको ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के सामने ले जाया जाएगा. ईवीएम पर सभी उम्मीदवारों के नाम और उनके चुनाव चिन्ह के सामने नीले रंग के बटन होते हैं. जिस उम्मीदवार को आप वोट देना चाहते हैं, उसके सामने वाला नीला बटन दबाएं.
जैसे ही आप बटन दबाते हैं, उस उम्मीदवार के नाम के सामने एक लाल बत्ती जलती है और ‘बीप’ की आवाज आती है. इसका मतलब आपका वोट दर्ज हो गया है. बटन को देर तक दबाने की जरूरत नहीं होती- सिर्फ हल्का दबाना ही पर्याप्त है.
चुनाव आयोग के अनुसार, ईवीएम में एक मिनट में अधिकतम चार वोट डाले जा सकते हैं. इसलिए शांति और सतर्कता के साथ अपना वोट डालें, क्योंकि आपका एक वोट लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है.
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले खेसारी लाल यादव की बढ़ीं मुश्किलें, अवैध निर्माण को लेकर BMC ने जारी किया नोटिस
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले हिंसक वारदात, जीतन राम मांझी की समधन पर हमला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us