चुनाव से पहले खेसारी लाल यादव की बढ़ीं मुश्किलें, अवैध निर्माण को लेकर BMC ने जारी किया नोटिस

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले भोजपुरी स्टार और आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले भोजपुरी स्टार और आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
khesari lal yadav

खेसारी लाल यादव Photograph: (ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले भोजपुरी स्टार और राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. मुंबई की मीरा-भाइंदर महानगर पालिका ने खेसारी लाल यादव को उनके मीरा रोड स्थित बंगले को लेकर नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि उनके बंगले में अवैध निर्माण किया गया है, जिसे जल्द हटाने का आदेश दिया गया है.

Advertisment

खेसारी से वसूला जाएगा खर्च

जानकारी के मुताबिक, यह नोटिस 3 नवंबर को जारी हुआ था. महापालिका ने साफ लिखा है कि जुन्या पेट्रोल पंप के पास स्थित शत्रुध्न कुमार यादव उर्फ खेसारी लाल यादव के बंगले में निर्माण मानकों का उल्लंघन हुआ है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर खेसारी खुद अवैध हिस्से को नहीं हटाते, तो निगम खुद कार्रवाई करेगा और उसका पूरा खर्च उन्हीं से वसूला जाएगा. महानगर पालिका के अनुसार, अगले एक-दो दिनों में अवैध निर्माण तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि अधिकारी पहले ही स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं और रिपोर्ट में कई अनियमितताएं दर्ज की गई हैं.

बिहारी में बिजी हैं खेसारी

खेसारी लाल यादव इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से राजद के टिकट पर मैदान में हैं. वे लगातार गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं और अपनी लोकप्रियता को जनसमर्थन में बदलने की कोशिश में जुटे हैं. हालांकि, अब इस नोटिस ने उनके चुनाव प्रचार पर असर डालने की संभावना बढ़ा दी है.

bmc notice
बीएमसी नोटिस Photograph: (BMC)

पहले फेज में हैं खेसारी

चुनाव से ठीक पहले इस तरह का विवाद उम्मीदवार की छवि पर असर डाल सकता है, खासकर तब जब सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से फैल जाए. हालांकि, अभी तक खेसारी लाल यादव या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है. छपरा सीट से खेसारी लाल यादव की किस्मत भी इसी चरण में ईवीएम में बंद हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान, इन इलाकों में घटाया गया समय

Mumbai Municipal Corporation Brihanmumbai Municipal Corporation
Advertisment