/newsnation/media/media_files/2025/11/05/bihar-election-2025-10-2025-11-05-17-23-00.jpg)
बिहार इलेक्शन 2025 Photograph: (ANI)
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर (गुरुवार) को होने जा रही है. इस फेज में कुल 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग ने सुरक्षा इंतजामों और स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कुछ इलाकों में मतदान के समय में बदलाव किया है. आम तौर पर वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा, लेकिन कुछ संवेदनशील इलाकों में यह एक घंटे पहले, यानी शाम 5 बजे तक ही खत्म कर दी गई है.
इन इलाकों समय होंगे चेंज
चुनाव आयोग के मुताबिक, सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा क्षेत्र, मुंगेर जिले के तारापुर और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र, और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथों पर मतदान केवल शाम 5 बजे तक ही होगा.
हालांकि सूर्यगढ़ा के बाकी बूथों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.
पहले फेज में हैं कितने वोटर्स?
पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान के लिए राज्यभर में 45,341 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें 45,324 मुख्य बूथ और 17 सहायक बूथ होंगे.
पहले फेज में कई चर्चित उम्मीदवार
इस फेज की वोटिंग इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि कई चर्चित चेहरे मैदान में हैं.राजद के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, लोकगायिका मैथिली ठाकुर, और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव सभी पहले फेज में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
पहले चरण का यह मतदान बिहार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यही तय करेगा कि जनता बदलाव चाहती है या मौजूदा सरकार पर भरोसा कायम रखती है. राजनीतिक दलों ने इस चरण के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, और अब सबकी निगाहें गुरुवार को होने वाली वोटिंग पर टिकी हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us