/newsnation/media/media_files/2025/11/05/jyoti-devi-ham-2025-11-05-19-07-28.jpg)
हम उम्मीदवार ज्याति देवी Photograph: (FB/Jyotidevi)
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी पर बुधवार को प्रचार के दौरान अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि यह हमला उस समय हुआ जब ज्योति देवी अपने क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क कर रही थीं.
पत्थर से किया गया अटैक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें ज्योति देवी के सिर और हाथ में चोटें आईं. उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को स्थिर और खतरे से बाहर बताया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
वोटिंग से कुछ घंटे पहले हमला
यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब बिहार में पहले चरण का मतदान बस कुछ ही घंटों बाद होना है. इस चरण में 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं, और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
वोटिंग की पुरी तैयारी कंपलिट
राज्य चुनाव आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं. कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 45,324 मुख्य बूथ और 17 सहायक बूथ होंगे. सभी जिलों में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है और संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
ज्योति देवी पर हमले की खबर से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान, इन इलाकों में घटाया गया समय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us