Bihar Election 2025: फुल एक्शन मोड में EC, AI कंटेंट से फेक जानकारी को लेकर दी चेतावनी

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में यहां ईसी भी फुल एक्शन मोड में है. आयोग ने एआई कंटेंट से फेक जानकारी को लेकर चेतावनी जारी की है.

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में यहां ईसी भी फुल एक्शन मोड में है. आयोग ने एआई कंटेंट से फेक जानकारी को लेकर चेतावनी जारी की है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
EC strict on fake AI Content

Election Commission Photograph: (Social)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार राज्य में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. यानी कि पहला चरण 6 नवंबर 2025 को होगा और दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को जबकि मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी. चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर 2025 को तारीखों की घोषणा की थी. इसी के साथ पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

Advertisment

सोशल मीडिया पर भी लागू होगी आचार संहिता

चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि विधानसभा चुनाव और आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. अब इसके नियम इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डाले जाने वाले कंटेंट पर भी लागू होंगे. आयोग ने साफ कहा है कि इस बार AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) और Deepfake तकनीक के दुरुपयोग पर सख्त नजर रखी जाएगी.

चुनाव आयोग की प्रमुख बातें

आयोग के अनुसार सबसे पहले राजनीतिक दल और उम्मीदवार अपने विरोधियों की आलोचना केवल नीतियों, कार्यक्रमों और कार्यों के आधार पर करें. किसी के निजी जीवन या असत्य आरोपों से बचें. दूसरा आयोग ने चेतावनी दी है कि कोई भी दल या उम्मीदवार AI टूल्स का दुरुपयोग कर Deepfake वीडियो या भ्रामक जानकारी न फैलाए.

आयोग के अनुसार अगर कोई दल या उम्मीदवार AI-generated, digitally enhanced या synthetic content का इस्तेमाल करता है, तो उसे स्पष्ट रूप से इन शब्दों के साथ लेबल करना अनिवार्य होगा. वहीं सोशल मीडिया पोस्ट्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि चुनावी माहौल प्रभावित न हो.

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

यदि कोई दल या व्यक्ति आचार संहिता या दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि चुनाव आयोग के इन नए दिशा-निर्देशों के बाद अब बिहार में न केवल जमीनी स्तर पर बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी चुनावी आचार संहिता का पालन अनिवार्य हो गया है.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने चेताया, प्रचार में एआई आधारित भ्रामक जानकारी का इस्तेमाल न करें राजनीतिक दल

यह भी पढ़ें: Bihar: क्या जीतनराम मांझी के साथ प्रशांत किशोर मिलाएंगे हाथ या आजमाएंगे चिराग के साथ किस्मत

AI Patna Bihar Election 2025 Bihar Politics Bihar News
Advertisment