/newsnation/media/media_files/2025/11/07/cm-yogi-in-raxaul-2025-11-07-13-55-46.jpg)
सीएम योगी की रक्सौल में जनसभा Photograph: (X@myogiadityanath)
Bihar Election 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रक्सौल में एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में माताओं-बहनों ने बीजेपी और एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में भारी मतदान किया है. सीएम योगी ने कहा कि हर अन्नदाता किसान, नौजवान, श्रमिक, व्यापारी सुशासन और समृद्ध बिहार बनाने के लिए इस चुनाव में उठ खड़ा हुआ है. सीएम योगी ने कहा कि मैं आपसे अपील करने आया हूं कि रक्सौल और नरकटिया के मतदाताओं को भी चाहिए कि जंगलराज और नक्सलवाद फिर से वापस नहीं आने देना है.
बिहार का गौरवशाली इतिहास- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि बिहार समृद्ध तभी बनेगा जब मोदी जी का मार्गदर्शन और नीतीश कुमार का नेतृत्व हो. उन्होंने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास है. ज्ञान की समृद्धि में तपा हुआ बिहार, भगवान बुद्ध को भी यहां ज्ञान मिला. बिहार की ये वहीं धरती है जहां चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म हुआ. बिहार वहीं धरती है जिसने देश को पहला राष्ट्रपति दिया. जब कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की तो बिहार उठ खड़ा हुआ था. जेपी के नेतृत्व में ये बिहार उठ खड़ा हुआ था.
सुशासन और सुरक्षा से आएगा निवेश- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि मैं नौजवानों से कहना चाहता हूं कि सुशासन और सुरक्षा से ही निवेश होगा, निवेश से ही रोजगार आएगी. अच्छी सरकार ही नौकरी देगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोग नौजवानों के रोजगार पर डकैती डालेंगे, ये लोग गरीबों के राशन पर डकैती डालेंगे ये लोग किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि को भी हड़प जाएंगे इसलिए कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन को नकारना है. याद करना कि मोदी जी के नेतृत्व में विकास भी है तो विरासत भी है.
कांग्रेस और आरजेडी पर सीएम योगी ने साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि नौजवान बहकें नहीं, किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. ये नौकरी क्या देंगे जो आपकी जमीन को हड़पते हों. ये लोग नौकरी क्या देंगे जो पशुओं का चारा खा जाते हैं, ये लोग अब गरीब का राशन हड़पने के लिए धोखा दे रहे हैं. इनके झूठ और फरेब में आने की जरूरत नहीं है. गृह मंत्री शाह ने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त कर देंगे. यूपी में माफिया की क्या दुर्गति हुई है. गरीब की संपत्ति पर कब्जा करने वाला माफिया हो या बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला या फिर किसी बेटी का अपहरण करने वाला माफिया उसके लिए यूपी में दो ही जगह होती है. यमराज के घर जाने का टिकट, उसकी संपत्ति पर गरीब के लिए घर बनाने का काम करती है.
ये भी पढ़ें: बिहार में भारी मतदान के क्या हैं मायने? नीतीश की होगी वापसी या बदलेगी सरकार, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
ये भी पढ़ें: Supreme Court: ‘रेलवे स्टेशन और अस्पतालों सहित सार्वजनिक स्थलों से हटाएं आवारा कुत्ते’, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us