'पप्पू,टप्पू और अप्पू को दिखाई नहीं देते विकास कार्य', दरभंगा में RJD, कांग्रेस और सपा पर जमकर बरसे CM योगी

CM Yogi Darbhanga Rally: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार के दरभंगा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी, कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा.

CM Yogi Darbhanga Rally: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार के दरभंगा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी, कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi in Darbhanga

सीएम योगी Photograph: (X@myogiadityanath)

CM Yogi Darbhanga Rally: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार के केवटी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, याद करिए पांच वर्ष पहले मैं जब यहां पर प्रचार के लिए आया था, तब मैंने कहा था कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य राम मंदिर बन रहा है. अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है. रामलला विराजमान हो गए हैं और रामलला अगर अयोध्या में विराजमान होंगे तो मिथिला की धरती पर मां जानकी भी विराजमान होंगी.अब डबल इंजन की सरकार सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण कर रही है.

Advertisment

अच्छी सरकार चुनने से आते हैं अच्छे परिणाम- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि अच्छी सरकार चुनने का फायदा यही होता है.अच्छी सरकार चुनते हैं अच्छे परिणाम आते हैं और अच्छा ही होता है. सीएम ने कहा कि आपकी आस्था का भी सम्मान किया मां जानकी का मंदिर भी यहां बन रहा है.अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बनकर तैयार है. अब दोनों को जोड़ने के लिए राम-जानकी मार्ग के निर्माण का काम शुरू हो गया है. 2005 से पहले जब हम दरभंगा आते थे तब हमें यहां आने में 16 घंटे लगते थे. लेकिन अब लखनई से दरभंगा आने में सिर्फ 45 मिनट लगे हैं.

'आरजेडी राज में हड़प लिया जाता था गरीब का राशन'

सीएम योगी ने कहा कि यहां का सम्मान और यहां की पहचान मोदी जी ने मखाना बोर्ड बनाकर के मिथिला और दरभंगा की धरा को सम्मानित किया है. यहां के लाख की चूड़ियों को एक नई पहचान दिलाने के लिए भी भी डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. सीएम योगी ने कहा कि जब बिहार में आरजेडी की सरकार थी, कांग्रेस समर्थन कर रही थी. गरीब का राशन हड़प लिया जाता था, गरीब को कोई लाभ नहीं मिलता था.  विकास की योजनाओं से गरीब को वंचित कर दिया जाता था आज देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है.

'RJD, सपा और कांग्रेस घोर हिंदू विरोधी'

2005 के पहले कांग्रेस या आरजेडी की सरकार में गरीब बीमार हो जाता था तो तड़प तड़पकर मरने को मजबूर हो जाता था. इलाज की सुविधा नहीं थी अगर कोई बाहर चला गया तो उसके पास पैसा नहीं होता था, लेकिन अब मोदी जी ने देश के 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत से प्रति वर्ष स्वास्थ्य बीमा दे दिया है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर को विवादित किया. अब कश्मीर को आतंकवाद और उग्रवाद से मोदी और अमित शाह ने मुक्त करा दिया है. सीएम ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस उनका पार्टनर समाजवादी पार्टी घोर हिंदू विरोधी और राम विरोधी हैं. मां जानकी के विरोधी हैं जो राम का विरोधी होगा मां जानकी का विरोधी होगा और हमारा भी विरोधी होगा.

सीएम योगी गांधी जी के तीन नए बंदरों का किया जिक्र

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि राम हुए ही नहीं, उन्होंने राम और मां जानकी के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा किया था. कांग्रेस ने हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ किया था. सुप्रीम कोर्ट में इन्होंने हलफनामा दिया. योगी ने कहा कि आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, अब इंडी गठबंधन के तीन और बंदर आ गए. पप्पू,टप्पू और अप्पू के नाम पर. पप्पू सच बोल नहीं सकता, अच्छा बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता, और अप्पू सच सुन नहीं सकता. इन लोगों को एनडीए सरकार के विकास दिखाई नहीं दे रही. ये उसके बारे में बोल नहीं सकते, सुन नहीं सकते, देख नहीं सकते.

बिहार की सुरक्षा में सेंध लगा रहा विपक्ष- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि राहुल गांधी जब भी बाहर जाते हैं भारत के  खिलाफ बोलते हैं, भारत को अपमानित करते हैं, विदेशी आक्रांताओं के महिमा मंडित करते हैं. इंडी गठबंधन के तीन बंदरों की ये जोड़ी बिहार में खानदानी माफिया को गले लगाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने के काम कर रहे हैं. घुसपैठियों को घर में घुसाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाना, आरजेडी की सरकार के समय क्या हुआ था. उनकी सरकार के समय यहां पर 70 से ज्यादा नरसंहार की घटनाएं हुई थीं. बिहार में जाति को जाति से लड़ाते थे. पर्व और त्योहार नहीं होने देते थे. बेटियां असुरक्षित, व्यापारी असुरक्षित, नौजवान के जीवन से खिलवाड़, कट्टा बंदूक लेकर के बिहार की पूरी व्यवस्था को धूमिक करने का काम किया.

ये भी पढ़ें: '21वीं सदी सबसे अभूतपूर्व बदलावों का दौर', ESTIC के उद्घाटन सत्र में बोले PM मोदी, महिला क्रिकेट टीम को दी जीत की बधाई

ये भी पढ़ें: Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसे में 17 की मौत, बस-डंपर की टक्कर, कई घायल

Darbhanga SP congress RJD bihar-election Bihar Election 2025 CM Yogi Adityanath CM Yogi
Advertisment