अनंत सिंह से मिलने पर लगी रोक, समर्थन में आए ललन सिंह, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा

Bihar Election 2025: दुलारचंद हत्याकांड मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस मामले में आरोपी जेडीयू नेता अनंत सिंह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. खास बात यह है कि इस दौरान उनसे किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी गई है.

Bihar Election 2025: दुलारचंद हत्याकांड मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस मामले में आरोपी जेडीयू नेता अनंत सिंह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. खास बात यह है कि इस दौरान उनसे किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Anant Singh Lalan Singh

Bihar Election 2025: दुलारचंद हत्याकांड मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस मामले में आरोपी जेडीयू नेता अनंत सिंह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. खास बात यह है कि इस दौरान उनसे किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. अनंत सिंह ने 14 दिन तक कोई भी मिल नहीं सकता है. सिर्फ पुलिस की ओर से अनंत सिंह से पूछताछ की जाएगी. पार्टी के कद्दावर नेता के ठीक चुनाव से पहले हिरासत में जाने पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह उनके समर्थन में सामने आ गए हैं. ललन सिंह ने अनंत सिंह के खिलाफ आरोप को साजिश बताया है. 

Advertisment

मोकामा में प्रचार के लिए पहुंचे ललन सिंह

जेडीयू के वरिष्ट नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सोमवार को मोकामा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुलारचंद हत्याकांड के आरोपी और पार्टी प्रत्याशी अनंत सिंह के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान जब ललन सिंह ने पूछा गया कि वह आरोपी के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं तो उन्हें इस विरोधियों को नैरेटिव कहते  हुए साजिश करार दिया. 

ललन सिंह ने विरोधियों को आरोप लगाते हुए कहा कि अनंत सिंह के खिलाफ राजनीतिक षडियंत्र रचा जा रहा है. यही नहीं उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि किसी का जेल चले जाना ये साबित नहीं कर देता कि वह दोषी है. उन्होंने कहा कि जेल तो कोई भी जा सकता है कि लेकिन जेल जाना किसी को अपराधी साबित नहीं करता. 

भारी मतों से जीत हासिल करेंगे अनंत

इस दौरान ललन सिंह ने यह भी कहा कि अनंत सिंह अपने क्षेत्र में अब भी काफी लोकप्रिय हैं. इस चुनाव में अनंत सिंह भारी मतों के साथ विजय हासिल करेंगे. बता दें कि अनंत सिंह का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के सूरजभान सिंह के साथ है. सूरजभान वीणा देवी के पति हैं. 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को घोसवरी-भदौर थाना क्षेत्र की सीमा पर जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियरदर्शी और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के काफिलों में टक्कर हुई. इसने हिंसा का रूप ले लिया और इस दौरान पीयूष के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता दुलारचंद की मौत हो गई. दुलारचंद की मौत का आरोप अनंत सिंह पर लगा. 

य़ह भी पढ़ें - Bihar Election 2025: कटिहार सीट पर क्या दोबारा BJP को मिलेगी जीत? त्रिकोणीय मुकाबले में जानें किसका पलड़ा भारी

यह भी पढ़ें - Dularchand Yadav Murder Case: 'अनंत सिंह ने ही चलाई थी गोली', दुलारचंद के पोते ने सुनाई आंखों देखी

JDU mokama Anant Singh Lalan Singh Bihar Election 2025
Advertisment