Bihar Election 2025: कटिहार सीट पर क्या दोबारा BJP को मिलेगी जीत? त्रिकोणीय मुकाबले में जानें किसका पलड़ा भारी

Bihar Election 2025: बिहार के कटिहार विधानसभा सीट पर भाजपा क्या दोबारा जीत हासिल करेगी. तारकिशोर प्रसाद एक बार फिर से भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में हैं.

Bihar Election 2025: बिहार के कटिहार विधानसभा सीट पर भाजपा क्या दोबारा जीत हासिल करेगी. तारकिशोर प्रसाद एक बार फिर से भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bihar election

Bjp तारकिशोर प्रसाद / VIP सौरभ कुमारbihar election Photograph: (social media)

Bihar Election 2025:  बिहार की ​कटिहार सीट भाजपा का गढ़ रही है. कटिहार विधानसभा सीट बीते दो दशकों से भाजपा के पाले में रही है. पार्टी ने यहां से लगातार चार बार चुनाव जीता है. 2020 में भी भाजपा के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राजद प्रतिद्वंद्वी को दस हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. भाजपा के लिए यह सीट काफी अहम है. इस बार भी जीत हासिल करके भाजपा अपनी लय को बनाकर रखेगी है. 

Advertisment

बिहार के कटिहार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के निवर्तमान विधायक तारकिशोर प्रसाद, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सौरभ कुमार अग्रवाल और प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी के गाजी शारिक अहमद के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. कटिहार में दूसरे चरण में यानि 11 नवंबर को वोटिंग होगी.  

इन जातीय समीकरणों को साधना होगा

इस सीट पर जीत के लिए जातीय समीकरण का साधना बेहद जरूरी है. कटिहार सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है. यह लगभग आधी आबादी है. जबकि अनुसूचित जाति के मतदाता लगभग 9.96% और अनुसूचित जनजाति 6.36% हैं. भाजपा को अपनी जीत को कंफर्म करने के लिए इन जातीय समीकरणों को साधना होगा. 

कटिहार में बेरोजगारी, शिक्षा, बंद मिलों की बहाली, खराब स्वास्थ्य सेवाएं और किसानों की समस्याओं के प्रमुख मुद्दे हैं। ये मतदान के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. भाजपा को इन मुद्दों को खास तौर पर उठाना होगा. यहां पर जीत तभी संभव है. 

बीते विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने राजद उम्मीदवार डॉ. राम प्रकाश महतो को भारी मतो से हराया. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर ने जनता दल (यूनाइटेड) के दुलाल चंद्र गोस्वामी को हराया. यहां पर 49,863 मतों से जीत हासिल की थी. 

कटिहार सीट जनसंख्या 

चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कटिहार निर्वाचन क्षेत्र में 2,73,824 वोटर थे. इनमें से 1,40,508 मतदाता पुरुष और 1,33,302 महिला वोटर थे. वहीं 2015 में कटिहार विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल तादात 2,42,829 थी. इनमें से 1,29,571 मतदाता पुरुष और वहीं  1,13,247 महिलाएं मतदाता थीं.

ये भी पढ़ें: Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसे में 17 की मौत, बस-डंपर की टक्कर, कई घायल

Newsnationlatestnews newsnation bihar-election Bihar Election 2025
Advertisment