Dularchand Yadav Murder Case: 'अनंत सिंह ने ही चलाई थी गोली', दुलारचंद के पोते ने सुनाई आंखों देखी

Dularchand Yadav Murder Case: दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. उनके पोते ने खुद दावा किया है कि इस वारदात को अनंत सिंह ने ही अंजाम दिया है.

Dularchand Yadav Murder Case: दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. उनके पोते ने खुद दावा किया है कि इस वारदात को अनंत सिंह ने ही अंजाम दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Dularchand yadav killed

Dularchand yadav and Anant Singh Photograph: (Social)

Dularchand Yadav Murder Case: बिहार के मोकामा में जन सुराज के कार्यकर्ता और पूर्व प्रत्याशी दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या के बाद से सियासी पारा हाई है. इस मामले में अब नया मोड़ तब आया है. यहां दुलारचंद यादव के पोते नीरज कुमार ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि अनंत सिंह ने ही उनके दादा पर गोली चलाई थी.

Advertisment

नीरज कुमार के मुताबिक, घटना के समय वे दादा की गाड़ी में नहीं, बल्कि पीछे वाली गाड़ी में थे. उन्होंने कहा कि जब फायरिंग हुई, तो उन्हें रोक दिया गया और दादा के पास जाने नहीं दिया गया. लेकिन उन्होंने खुद अनंत सिंह को गोली चलाते देखा था, इसलिए इसे झुठलाना संभव नहीं है. नीरज ने बताया कि उन्हें झूठा कहा जा रहा है, मगर सच्चाई यही है कि गोली अनंत सिंह ने ही चलाई थी, चाहे वह सीने में लगी हो या पांव में.

प्रशासन पर भी लगाया गंभीर आरोप

नीरज ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन अनंत सिंह को बचाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि घटना से करीब 15 दिन पहले ही अनंत सिंह ने फोन पर दादा को धमकी दी थी कि अगर वे चुनाव प्रचार से नहीं हटे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. नीरज के अनुसार, हमले के दिन अनंत सिंह के दो-तीन साथियों ने उनके काफिले को रोका और दादा को गाड़ी से बाहर खींच लिया, जिसके बाद गोली चलाई गई.

नीरज ने कहा कि बयान में थोड़ा विरोधाभास इसलिए दिखा क्योंकि उस वक्त वे बहुत घबराए हुए थे. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर सच्चाई सामने लाई जाए, ताकि यह साफ हो सके कि गोली किसने चलाई.

अनंत सिंह समेत 80 गिरफ्तार

वहीं, इस पूरे मामले में बिहार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह समेत करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया है. अनंत सिंह, उनके सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को रविवार देर रात हिरासत में लेकर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नीरज कुमार ने कहा कि अब वे चुनाव प्रचार से पूरी तरह अलग रहेंगे, लेकिन अपने दादा के लिए न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे. उनका कहना है, 'जब तक अनंत सिंह को फांसी की सजा नहीं मिलती, मैं चैन से नहीं बैठूंगा.'

यह भी पढ़ें: दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार का 4 दिन बाद भी नहीं चला पता, जांच में जुटी पुलिस और CID, जेल भेजे गए अनंत सिंह

Patna Dularchand Yadav Murder Case Update Bihar Elections 2025 Dularchand Yadav Murder Case dularchand murder case Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment