/newsnation/media/media_files/2025/10/18/nabin-kumar-bihar-chunav-2025-10-18-14-00-26.jpg)
आलमगीर सीट के एक प्रत्याशी ने किया दो पार्टियों से आवेदन Photograph: (Social Media)
Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. जिसके नामांकन पत्रों की शनिवार यानी 18 अक्टूबर को जांच की जा रही है. इस बीच बिहार के आलमगीर सीट से अनोखा मामला सामने आया है. जहां से एक प्रत्याशी ने दो पार्टियों से नामांकन भरा है. जो अपनी तरह का अनोखा और पहला मामला है जब एक प्रत्याशी ने एक ही सीट से दो पार्टियों के सिंबर पर नामांकन किया हो.
आलमगीर सीट से दो पार्टियों से सिंबर पर किया नामांकन
दरअसल, बिहार की आलमनगर सीट से एक ही उम्मीदवार ने दो दलों के सिंबल पर नामांकन किया है. बता दें कि नवीन कुमार ने चुनाव आयोग को दिये दो अलग-अलग शपथपत्रों में खुद को दो अलग-अलग पार्टियों का उम्मीदवार बताया है. नवीन कुमार ने पहले शपथ पत्र में खुद को आरजेडी का उम्मीदवार बताया है, जबकि दूसरे शपथपत्र में उन्होंने खुद को वीआईपी का उम्मीदवार बताया है. दोनों शपथ पत्रों को देखने के बाद अब ये तय करना मुश्किल हो गया है कि आखिर नवीन कुमार किस पार्टी के उम्मीदवार हैं.
आखिरी समय में हुई पार्टियों की अदला-बदली
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के चुनाव चिन्हों पर नामांकन करने वाले नवीन कुमार को आखिरी दिन पता चला कि वे वीआईपी से उम्मीदवार हैं. बता दें कि महागठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम दौर की चर्चाओं में आलमनगर सीट वीआईपी के खाते में चली गई. इस सीट से पहले आरजेडी ने इंजीनियर नवीन निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन अंतिम समय में राजद ने उनका सिंबल वापस ले लिया. अब इसी सीट पर वीआईपी पार्टी ने नवीन कुमार निषाद को चुनावी मैदान में उतार दिया है.
दो बार नामांकन करने पर क्या बोले नवीन कुमार?
आलमगीर सीट से दो पार्टियों के सिंबर पर नामांकन करने की बात को नवीन कुमान ने स्वीकार लिया. उन्होंने कहा कि, 'पार्टी का जो आदेश हुआ, मैंने उसका पालन किया है, जिसके कारण दो बार नामांकन करना पड़ा. आगे भी पार्टी के आदेश का ही पालन करूंगा.' बता दें कि आलमनगर सीट पर पहले चरण में मतदान होना है. जहां नाम वापस लेने का समय बाकी बचा है. ऐसा माना जा रहा है कि महागठबंधन में अंतिम सीट बंटवारे के तहत वह एक पार्टी से अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsva 2025: 26 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी, दिवाली पर फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: Dhanteras Traffic Update: धनतेरस पर दिल्ली-एनसीआर में सड़कें हुई जाम, कई इलाकों में लगी वाहनों की लंबी कतार