Dhanteras Traffic Update: धनतेरस पर दिल्ली-एनसीआर में सड़कें हुई जाम, कई इलाकों में लगी वाहनों की लंबी कतार

Dhanteras Traffic Update: देशभर में इन दिनों दिवाली जैसे बड़े त्योहार का माहौल है. हर कोई घरों को सजाने के साथ खरीदारी में जुटा है. धनतेरस के मौके पर खरीदारी के चलते लोग मार्केट का रुख कर रहे हैं.

Dhanteras Traffic Update: देशभर में इन दिनों दिवाली जैसे बड़े त्योहार का माहौल है. हर कोई घरों को सजाने के साथ खरीदारी में जुटा है. धनतेरस के मौके पर खरीदारी के चलते लोग मार्केट का रुख कर रहे हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
delhi traffic jam on dhanteras

Dhanteras Traffic Update: देशभर में इन दिनों दिवाली जैसे बड़े त्योहार का माहौल है. हर कोई घरों को सजाने के साथ खरीदारी में जुटा है. धनतेरस के मौके पर खरीदारी के चलते लोग मार्केट का रुख कर रहे हैं. यही वजह है कि कई जगह सड़कों पर लंबा जाम लग गया है. खास तौर पर दिल्ली-एनसीआर में कई सड़कें वाहनों से जाम हो रखी हैं. आप भी घर से निकलने की योजना बना रहे हैं तो पहले ट्रैफिक की स्थिति जरूर जान लें. 

Advertisment

इन इलाकों में लगी लोगों की भीड़

बाजारों में रौनक, सड़कों पर मुश्किल दीपावली और धनतेरस जैसे प्रमुख त्योहारों के चलते राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में उत्साह का माहौल है. लोगों की भारी भीड़ बाजारों में उमड़ रही है. दिल्ली के प्रमुख बाजार जैसे लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, सरोजिनी नगर, करोल बाग और चांदनी चौक में सुबह से ही लोगों की चहल-पहल देखने को मिल रही है. दुकानों पर सजावटी सामान, मिठाइयों और इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीददारी जोर-शोर से हो रही है. 

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और प्रशासन मुस्तैद है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और लोगों को लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से सुरक्षा से जुड़े निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद भीड़ का दबाव इतना अधिक है कि कई जगहों पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने की आशंका बनी रहती है. 

delhi traffic ad 18

delhi traffic advisory 18 october 2025

इन सड़कों पर ट्रैफिक जाम बना सिरदर्द

दिल्ली और एनसीआर के प्रमुख मार्गों पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. खासकर आगरा और यमुना एक्सप्रेसवे पर किलोमीटरों लंबा जाम लगा हुआ है. टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं. दीपावली सोमवार को होने के कारण, लोग शुक्रवार रात और शनिवार सुबह अपने घरों को निकल पड़े हैं, जिससे शनिवार को ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है.

कालकाजी से नेहरू प्लेस और चिराग दिल्ली की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहनों की रफ्तार लगभग थम सी गई है. मोदी मिल फ्लाईओवर से लेकर चिराग दिल्ली तक का सफर सामान्य दिनों में जहां 15-20 मिनट का होता है, वहीं इस दौरान लोगों को एक-एक घंटे से भी ज्यादा समय लग रहा है.

 ट्रेनों में भी भारी भीड़, एसी कोच में भी मुश्किल

त्योहारी भीड़ का असर केवल सड़कों तक ही सीमित नहीं है, रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है. सामान्य श्रेणी के डिब्बों में तो यात्री बाथरूम तक में खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं. एसी कोच में भी हालात कुछ खास बेहतर नहीं हैं। लोग सीट तक पहुंचने के लिए घंटों संघर्ष कर रहे हैं. 

प्रशासन की चुनौती और जनता की परेशानी

भीड़ और जाम के चलते प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन चुका है. वहीं आम लोग त्योहार की खुशियों में शामिल होने के लिए इन तमाम परेशानियों को झेलने को मजबूर हैं. 

त्योहारी उमंग के बीच दिल्ली और एनसीआर की ट्रैफिक और भीड़-भाड़ ने लोगों की परीक्षा लेनी शुरू कर दी है. बेहतर योजना और प्रबंधन से ही इन समस्याओं से निपटा जा सकता है, ताकि त्योहारों की खुशियां बेरोकटोक बनी रहें. 

यह भी पढ़ें - Dhanteras 2025: कौन हैं भगवान धन्वंतरि? धनतेरस पर क्यों की जाती है इनकी पूजा

Dhanteras 2025 Delhi NCR Traffic Jam delhi ncr traffic Delhi NCR Traffic Advisory
Advertisment