/newsnation/media/media_files/2025/10/18/dhanteras-2025-2025-10-18-10-47-07.jpg)
Dhanteras 2025 (File Image)
Dhanteras 2025: हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस को धन्वंतरि त्रयोदशी भी कहा जाता है. परंपराओं के अनुसार, इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. साथ ही आरोग्य की प्राप्ति के लिए भगवान धन्वंतरि की पूजन का भी विधान है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा क्यों की जाती है आइए जानते हैं.
कौन हैं भगवान धन्वंतरि? (Dhanteras 2025)
शास्त्रों के अनुसार, धनवंतरि देव की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी. इन्हें भगवान के 24 अवतारों में से 12वां अवतार माना जाता है. संसार के कल्याण के लिए धन्वंतरी देव ने ही आयुर्वेद की खोज की थी. आचार्य सुश्रुत मुनि ने इन्हीं से चिकित्साशास्त्र की जानकारी प्राप्त की थी.धनवंतरि देव को रोगों से मुक्ति देने वाले देवता के रूप में माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि, धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से आरोग्यता की प्राप्ति होती है.
धन्वंतरि देव की क्यों की जाती है पूजा?
समुद्र मंथन के दौरान धन्वंतरि देव अपने हाथों में अमृत कलश लेकर समुद्र से प्रकट हुए थे. उस दिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि थी. भगवान धनवंतरि चार भुजाधारी हैं. उनका स्वरूप भगवान विष्णु से मिलता जुलता माना जाता है. उनके एक हाथ में आयुर्वेद ग्रंथ, दूसरे हाथ में औषधि कलश, तीसरे हाथ में जड़ी बूटी और चौथे हाथ में शंख होता है. संसार में चिकित्सा प्रसार के लिए धन्वंतरि देव की उत्पत्ति हुई थी. इसलिए धनतेरस के दिन स्वास्थ्य धन और आरोग्य के लिए भगवान धनवंतरि की पूजन का विधान है. ये प्राणियों पर कृपा कर उन्हें रोगों से मुक्ति दिलाते हैं.
क्यों करते हैं धनतेरस पर खरीदारी?
जब भगवान धन्वंतरि समुद्र से प्रकट हुए तब उनके हाथों में अमृत कलश था. उसी दौरान से धनतेरस या त्रयोदशी के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा चली आ रही है. इस दिन लोग नए बर्तन में अनाज, धनिया के बीज रखते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से कभी भी धन और अन्न का भंडार खाली नहीं रहता है. इसके अलावा धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तुओं में बढ़ोत्तरी होती है. यही कारण है कि लोग इस दिन सोने, चांदी, पीतल खरीदते हैं.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025: 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? नोट कर लें तारीख, जानिए लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व