Diwali 2025: 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? नोट कर लें तारीख, जानिए लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व

Diwali 2025: हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की दिवाली किस दिन मनाना शुभ होगा और साथ ही दिवाली की सही तारीख क्या है और लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त क्या रहेगा.

Diwali 2025: हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की दिवाली किस दिन मनाना शुभ होगा और साथ ही दिवाली की सही तारीख क्या है और लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त क्या रहेगा.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Diwali 2025

Diwali 2025 (File Image)

Diwali 2025: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली प्रकाश का पर्व है और इसे दीपावली भी कहा जाता है. दिवाली हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस बार लोग दिवाली की तारीख को लेकर कंफ्यूजन में हैं. कुछ लोगों का मानना है कि इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी तो वहीं कुछ लोग 21 अक्टूबर को दिवाली की सही तारीख बता रहे हैं. चलिए जानते हैं दिवाली किस दिन मनाना शुभ होगा और साथ ही दिवाली की सही तारीख क्या है और लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त क्या रहेगा. 

Advertisment

दिवाली 2025 कब है? (Diwali 2025) 

हर साल दीपावली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस बार कार्तिक अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 21 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 55 मिनट पर होगा. ऐसे  में अमावस्या तिथि के अनुसार कुछ पंडित दिवाली 20 अक्टूबर को मनाने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं कुछ 21 अक्टूबर को मनाने के पक्ष में हैं. 

दिवाली लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 

इस बार दिवाली पर दो मुहूर्त मिलेंगे. पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल शाम 05 बजकर 46 मिनट से रात 08 बजकर 18 मिनट के बीच रहेगा जिससे वृषभ काल शाम 07 बजकर 08 मिनट से  लेकर रात 09 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. इसमें भी मां लक्ष्मी का पूजन करना शुभ रहेगा. इसके अलावा लक्ष्मी पूजा के लिए सबसे खास मुहूर्त शाम 07 बजकर 08 मिनट से शाम 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.

दीपावली का धार्मिक महत्व 

मान्यता है कि दिवाली के दिन भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त करके वापस अयोध्या आए थे. इस दिन से हर  साल कार्तिक अमावस्या पर दिवाली मनाई जाती है. दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है साथ ही भगवान राम के आने की खुशी में दीप जलाए जाते हैं.  

यह भी पढ़ें: Dhanteras Wishes 2025: धनतेरस पर इस बार खास अंदाज में अपनों को भेजें शुभकामनाएं, रिश्तों में बढ़ेगी मिठास

Diwali 2025 Calender diwali 2025 date in hindi diwali puja 2025 date Diwali 2025 Date Shubh Muhurt Diwali 2025 Date diwali 20 or 21 October kab hai Diwali
Advertisment