/newsnation/media/media_files/2025/10/18/dhanteras-2025-wishes-2025-10-18-09-41-04.jpg)
Dhanteras 2025 Wishes (File Image)
Dhanteras Wishes 2025: आज यानी 18 अक्टूबर के दिन पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के साथ होने जा रही है. यह दिन हिंदू धर्म के लिए बहुत खास महत्व रखता है. इस दिन भगवान धनवंतरी, भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. ऐसे में धनतेरस के पावन मौके पर हम आपके लिए कुछ ऐसे शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिसे आप अपने रिश्तेदारों और प्रियजनों को भेजकर धनतेरस की बधाई दे सकते हैं.
Happy Dhanteras 2025 Wishes भेजें ये खास शुभकामनाएं
खुशियां बरसे और घर में आए खुशहाली
इस धनतेरस रौशन हो परिवार, रहे हरियाली
सफलता कदम चूमे, घर परिवार रहे समृद्धिशाली
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.
धनतेरस की आई बहार
सुख-समृद्धि हो आपके घर-अपरंपार
धन्वंतरि का आए ढेर सारा आशीर्वाद
हर दिल पर छाए खुशियों का त्यौहार.
हैप्पी धनतेरस 2025
धनतेरस का वैभव हो आपके संग
हर दिन महके जैसे बहार का रंग
धन्वंतरि का आशीष हो हमेशा आपके संग
सुख, समृद्धि हो सदा आपके संग.
हैप्पी धनतेरस 2025
भगवान धन्वंतरि की रहे आप पर कृपा अपार
दिन रात बढ़े आपका कारोबार
मिले आपको सबका भरपूर प्यार
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.
धन धान्य से भरा रहे ये धनतेरस
भगवान धन्वंतरि हैं इस दिन के संचालक
आओ मिलकर करें पूजन उनका
जो हैं सबके जीवन के उद्धारक.
धनतेरस की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.
धनतेरस का है शुभ दिन आया
सबके लिए है खुशियां लाया
लक्ष्मी-गणेश के आशीर्वाद से
रहेगी आपके परिवार पर सुखों की छाया.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.
धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.
दिल में हों खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती सा आपका घर-परिवार हो
थी जिसकी तमन्ना वो वो खुशी आपके पास हो
कुछ ऐसा धनतेरस आपका धनतेरस का त्योहार हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें:Dhanteras 2025: धनतेरस का त्योहार आज, जानिए क्या है खरीदारी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि