Bihar Murder Case: बिहार के खगड़िया से एक सनसनीखेज वारादात सामने आई है. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष की तेज धारदार हथियार से वार कर जान ले ली. पूरा मामला महेंशखूंट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वारदात महेंशखूंट थाना क्षेत्र के समसपुर जवाहर उच्च विद्यालय के बीच सलीमनगर चौक की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम वरुण सिंह है जो कि महेशखूंट पंचायत नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष था. पुलिस पूछताछ में उनके परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. बताया जा रहा है कि वे अपने घर से जरूरी काम बताकर निकले थे. परिजनों ने बताया कि जहां ये वारदात घटित हुई है वहां काफी अंधेरा था, जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया. इधर, पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर उनकी टीम छानबीन में जुटी हुई है. इस हत्याकांड में जो भी शामिल होगा उसकी खैर नहीं है.
यह भी पढ़ें: BPSC Exam Row: प्रशांत किशार के खिलाफ एक्शन की तैयारी! पटना DM ने कहा, ‘गांधी मैदान खाली करें, नहीं तो…’
चुनावी रंजिश है वजह
स्थानीय लोगों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह की बाइक पर उनके साथ एक अन्य आदमी भी सवार था, जो घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस को शक है कि उस शख्स की गिरफ्तारी ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में मदद कर सकती है. फिलहाल, पुलिस उस क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. इसके अलावा पुलिस का चुनावी रंजिश का एंगल भी दिखाई पड़ रहा है. लेकिन फिलहाल कोई ठोस आधार नहीं मिलने के कारण पुलिस हर तरफ से मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. दावा है कि बहुत जल्द मामले को सुलझा लिया जायेगा और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में नया ट्विस्ट! 2025 में क्या एकजुट होगी पवार फैमिली?