Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने धर्मपत्नी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, ग्रामीणों से की मुलाकात

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा (हरनौत) पहुंचे.

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा (हरनौत) पहुंचे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Nitish Kumar on his wife death anniversary

Bihar CM Nitish Kumar Photograph: (news nation)

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वे सबसे पहले पटना के कंकड़बाग स्थित मंजू कुमारी सिन्हा स्मृति पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने स्व. मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया.

Advertisment

इसके बाद मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा (हरनौत) पहुंचे. यहां स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में भी उन्होंने स्व. मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने अपनी माता स्व. परमेश्वरी देवी एवं पिता कविराज स्व. रामलखन सिंह की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

Saran News

यह भी पढ़ें: Bihar News: PMFME योजना में बिहार अव्वल पायदान पर, 10 हजार से अधिक को लोने देने की मिली स्वीकृति

परिवार के अन्य सदस्य भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री के साथ उनके सुपुत्र निशांत कुमार, बड़े भाई सतीश कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी स्व. मंजू सिन्हा को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर वे अपने पुश्तैनी गांव के देवी मंदिर भी गए, जहां उन्होंने बिहार राज्य की सुख, शांति और समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की.

कल्याण बिगहा पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए.

CM Nitish on his wife death anniversary
CM Nitish kumar Photograph: (news nation)

यह भी पढ़ें: CM Nitish Kumar की महत्वाकांक्षी योजना तोड़ रही है तम, करोड़ों खर्च करके भी लोग परेशान

कई नेता भी पुण्यतिथि पर पहुंचे

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधायक जितेंद्र कुमार, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व विधायक ई. सुनील, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. सभी ने स्व. मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें: Patna University Bomb: पटना यूनिवर्सिटी में हुई बमबाजी, छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े; ये हो सकती है वजह

यह भी पढ़ें: Bihar News: किर्गिस्तान में गोपालगंज के MBBS छात्र की हत्या, रूम पार्टनर पर मर्डर का आरोप, ये है पूरा मामला

state News in Hindi state news Patna News Bihar News Nitish Kumar CM Nitish Kumar Bihar CM Nitish Kumar Bihar Patna
Advertisment