/newsnation/media/media_files/2025/03/05/mQGYlOb8wCUMyPDkBR7w.jpg)
Breaking News
Patna University Bomb: बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी हो गई. यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. पार्किंग में खड़ी कार में भी तोड़फोड़ मच गई. बता दें, पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए 29 मार्च को वोटिंग होनी थी. आशंका जताई जा रही है कि चुनाव के कारण ही दोनों गुट आपस में भिड़े हैं.
आपको बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए 29 मार्च की सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक वोटिंग होनी है। शाम 4 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और देर शाम तक रिजल्ट भी आ जाएगा।
दरभंगा हाउस की दीवार पर फेंका बम
छात्रों के दोनों गुटों के बीच विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस कैंपस में छात्रों के बीच झगड़ा हुआ. इसके तुरंत बाद पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों के गुट ने दरभंगा हाउस की दीवार पर बम फेंका. बमबाजी के कारण विश्वविद्यालय की पार्किंग में खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि ये छात्रों के दो गुटों में विवाद का मामला है. मामले की छानबीन चल रही है. जांच में पता नहीं चल पाया है कि आखिर छात्रों के बीच झड़प क्यों हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
VIDEO | Bihar: A clash erupted between two groups at Darbhanga House in Patna University earlier today. Here’s what ASP Diksha Bhaware said.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2025
“... We received the information today that a ‘sutli bomb’ was fired and a car has been damaged in that. We are analysing the camera… pic.twitter.com/r2Y9XU9ZDr
चुनाव के कारण हो सकती है बमबारी
दरभंगा हाउस में पीजी की क्लास चलती है. बमबाजी की घटना से छात्र डरे हुए हैं. कॉलेज के छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के चुनाव होने वाले हैं. इसी वजह से अलग-अलग गुट अपना वर्चस्व दिखाने के प्रयास करते रहते हैं. छात्रों ने बताया कि शायद ये बमबारी भी छात्रसंघ के चुनावों के कारण ही हुई है.