Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के चकिया गांव का रहने वाला एक एमबीबीएस छात्र किर्गिस्तान में पढ़ाई के दौरान एक दुखद हादसे का शिकार हो गया. यूरेशियन यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे 26 वर्षीय नितीश कुमार चौबे की हत्या उसके ही रूम पार्टनर ने मामूली विवाद के बाद कर दी.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक, नितीश की अपने राजस्थान निवासी रूम पार्टनर दीपेश गुर्जर से सोमवार की रात किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि दीपेश ने गुस्से में आकर कुकर से नितीश के सिर पर वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल नितीश को वहां मौजूद अन्य छात्रों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
गांव में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही नितीश के गांव चकिया में मातम पसर गया. परिजन इस खबर को सुनकर बेसुध हो गए. नितीश के बड़े भाई धनु कुमार चौबे और मां ने बड़े अरमानों के साथ उन्हें एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था. जुलाई में उनकी पढ़ाई पूरी होनी थी और परिवार को उम्मीद थी कि नितीश डॉक्टर बनकर लौटेगा, लेकिन एक दर्दनाक घटना ने सबकुछ खत्म कर दिया.
यह भी पढ़ें: Bihar News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ई-स्पोर्ट्स का शानदार आगाज, मेजबान बिहार ने शीर्ष तीन में जगह बनाई
शव भारत लाने की अपील
परिजनों ने विदेश मंत्रालय और भारत सरकार से नितीश का पार्थिव शरीर भारत लाने की अपील की है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई गई है. फिलहाल, गांव में नितीश की मौत के बाद से शोक की लहर है. लोग दुखी मन से परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. सरकार और विदेश मंत्रालय से मांग की जा रही है कि आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाए और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाए. वहीं छात्र संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है और न्याय की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Gopalganj News: शराबबंदी वाले बिहार का हाल, एक साथ पकड़े गए 54 शराबी
यह भी पढ़ें: Gopalganj News: तस्करों ने निकाला शराब तस्करी का अनोखा तरीका, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान