logo-image

Bihar: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले की गाड़ी पलटी, 4 पुलिसकर्मी घायल

Bihar: बिहार में बक्सर से पटना लौटते समय केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ( MoS Ashwini Choubey ) के काफिले की एक पुलिस की गाड़ी डुमरांव में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई।

Updated on: 16 Jan 2023, 07:35 AM

New Delhi:

बिहार में बक्सर से पटना लौटते समय केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ( MoS Ashwini Choubey ) के काफिले की एक पुलिस की गाड़ी डुमरांव में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। 4 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है जिन्हें डुमरांव सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों को लेकर आया हूं। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। दो पुलिसकर्मी को अधिक चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लेकर एम्स पटना रवाना हो रहा हूं। सभी पुलिसकर्मी एवं चालक खतरे से बाहर है.

Nepal Plane Crash Video: नेपाल विमान हादसे का Live Video Viral, युवक ने किया था फेसबुक लाइव

Yogi Adityanath: फिट रहने के लिए क्या खाते हैं CM योगी? जानें डाइट प्लान और डेली रूटीन

घटना का वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया

मंत्री अश्विनी चौबे ने इस घटना का वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है.  इस वीडियो में उनको पलटी हुई गाड़ी के पास देखा जा रहा है, जिसमें वह घटना का मुआयना कर रहे हैं. हादसा मथिला और नारायणपुर के बीच की बताई जा रही है. केन्द्रीय राज्यमंत्री ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. पलटी हुई गाड़ी से पुलिसकर्मियों के बाहर निकालने में बीजेपी वर्कर अजय तिवारी, मेरे बॉडी गार्ड नागेंद्र कुमार चौबे, एएसआई जयराम कुमार, मोहित कुमार, कुंजबिहारी ओझा व मुकेश कुमार आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.