logo-image

Nepal Plane Crash Video: नेपाल विमान हादसे का Live Video Viral, युवक ने किया था फेसबुक लाइव

Nepal Plane Crash Video: पड़ोसी देश नेपाल में आज यानी रविवार को हुए विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बचाव व राहत कार्य अभी जारी है

Updated on: 15 Jan 2023, 10:13 PM

New Delhi:

Nepal Plane Crash Video: पड़ोसी देश नेपाल में आज यानी रविवार को हुए विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बचाव व राहत कार्य अभी जारी है. इस बीच हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो विमान हादसे में जान गंवाने वाले यूपी गाजीपुर के एक युवक ने रिकॉर्ड किया था. दरअसल, युवक हादसे के एन पहले फेसबुक लाइव कर रहा था, लेकिन इस बीच विमान क्रैश हो जाता है और पूरा वीडियो उसको फोन कैप्चर हो जाता है. आपको बता दें कि इस हादसे में भारत के भी पांच लोगों को जान चली गई है. 

नेपाल विमान हादसे में पांच भारतीयों की मौत

आपको बता दें कि नेपाल विमान हादसे में जिन पांच भारतीय लोगों की जान गई है, वो यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. ये सभी दोस्त 13 जनवरी को नेपाल घूमने गए थे. मृतकों की शिनाख्त संजय जयसवाल, सोनू जयसवाल, अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा और अनिल राजभर के रूप में हुई है.  प्लेन क्रैश होने से कुछ सेकेंड पहले इन लोगों ने एक फेसबुक लाइव किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने प्लेन क्रैश हादसे पर दुख प्रकट किया है.

दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ( Nepal's Civil Aviation Authority ) ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल विमान हादसे में अब तक 68 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि लोगों की तलाश जारी है. हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. वहीं, पोखरा हवाई अड्डे ( Nepal's Pokhara airport  ) पर विमान दुर्घटना के मद्देनजर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड गृह मंत्री रबी लामिछाने के साथ आज पोखरा पहुंचेंगे। हादसे के कारणों की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.