BSEB 10, 12 Date Sheet: बिहार बोर्ड की 10वीं, वीं की परीक्षा तिथियों का किसी भी समय हो सकता है एलान, ऐसे करें चेक

बिहार बोर्ड किसी भी वक्त 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का एलान कर सकता है. अगर आप भी बिहार बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड किसी भी वक्त 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का एलान कर सकता है. अगर आप भी बिहार बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bihar Board BSEB 10th 12th Date Sheet

कभी भी जारी हो सकती है बिहार बोर्ड की डेटशीट Photograph: (social media)

Bihar Board 10, 12 Date Sheet: बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को अपनी डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में उनका ये इंतजार अब खत्म होने वाला है. दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) शनिवार यानी 29 नवंबर को 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट जारी कर सकता है. BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर शनिवार को किसी भी वक्त मैट्रिक, इंटरमीडिएट और बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों का एलान करेंगे. छात्र अपने क्लास का टाइम टेबल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. 

Advertisment

कैसे देख सकते हैं अपनी परीक्षा की डेटशीट

बिहार बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र अपनी परीक्षा का कार्यक्रम में विभाग की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12 डेटशीट 2026 पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद BSEB मैट्रिक और इंटर डेटशीट 2026 की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी. उसे आप सेव कर सकते हैं या उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें 10वीं- 12वीं की डेटशीट

  1. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 10वीं और 12वीं डेटशीट देखने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
  2. डेटशीट देखने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  3. इसके बाद BSEB 10वीं, 12वीं डेटशीट 2026 के PDF लिंक पर क्लिक करें.
  4. BSEB की 10वीं और 12वीं परीक्षा कार्यक्रम 2026 PDF वाले लिंक पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर या मोबाइल में 10वीं-12वीं की डेटशीट डाउनलोड हो जाएगी. जिसकी आप हार्ड कॉपी भी निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: MCD उपचुनाव के लिए दिल्ली मेट्रो ने बदला समय, रविवार को इतने बजे मिलेगी पहली ट्रेन

पिछले साल फरवरी में कराई गई थी बोर्ड परीक्षा

बता दें कि 2025 में बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी में कराया गया था. 10वीं की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक कराई गई थी. जबकि इंटरमीडिएट यानी 12 की परीक्षा 1 से 15 फरवरी, 2025 के बीच कराई गई थी. बीएसईबी ने मैट्रिक, इंटर की परीक्षाओं का आयोजन सुबह और दोपहर दोनों पालियों में कराया था. सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे 12:45 बजे तक, जबकि दोपहर की शिफ्ट 2 बजे से 5:15 बजे तक चल थी.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: दिल्ली धमाके में बड़ी कामयाबी, आतंकी डॉ. शाहीन की अलमारी से मिला 18 लाख कैश

Bihar Board exam
Advertisment