/newsnation/media/media_files/2025/03/16/HbA4yEjZ7hsX6z43TnTS.jpg)
दिल्ली मेट्रो ने बदला समय Photograph: (Social Media)
दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में रविवार को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती बुधवार (3 नवंबर) को की जाएगी. जिसके चलते दिल्ली मेट्रो ने अपने समय में बदलाव किया है. रविवार और बुधवार को दिल्ली मेट्रो का संचालन सुबह 4 बजे से होगा. जिससे चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी और अधिकारी समय पर अपने मतदान स्थिल पर पहुंच सकें. इस दौरान हर 30 मिनट में मेट्रो का संचालन किया जाएगा.
रविवार को इस समय चलेगी दिल्ली मेट्रो
रविवार यानी 30 नवंबर को दिल्ली में एमसीडी का उपचुनाव होना है. जिसके लिए रविवार को सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. रविवार को सुबह चार बजे से दो घंटे तक यानी 6 बजे तक हर 30 मिनट में मेट्रो का संचालन किया जाएगा. जबकि आखिरी मेट्रो का संचालन रात 11.30 बजे किया जाएगा. जो सामान्य दिनों से 30 मिनट अधिक है.
मतगणना वाले दिन इस समय होगा मेट्रो का संचालन
रविवार के अलावा दिल्ली मेट्रो बुधवार यानी 3 दिसंबर को भी ट्रेनों का संचालन सुबह 4 बजे से करेगी. इस दौरान सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट में मेट्रो चलेगी. उसके बाद सामान्य दिनों की ही तरह मेट्रो का संचालन होगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
METRO RAIL SERVICES TO START FROM 04:00 AM ON MCD BYE-ELECTIONS DAY AND COUNTING DAY
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 28, 2025
To ensure smooth and timely movement of polling personnel and staff during the MCD Bye-Elections in 12 wards, Delhi Metro will start services early on both polling and counting days.
On Sunday,…
ये भी पढ़ें: Delhi Blast: दिल्ली धमाके में बड़ी कामयाबी, आतंकी डॉ. शाहीन की अलमारी से मिला 18 लाख कैश
दिल्ली नगर निगम के इन वार्डों में हो रहा उपचुनाव
बता दें कि इसी साल फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में 11 पार्षद विधायक बन गए. जबकि एक पार्षद लोकसभा सांसद बन गया. जिसके चलते दिल्ली नगर निगम की 12 सीटें खाली हो गईं. इन 12 वार्डों में से 9 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा था. जबकि तीन वार्डों से आम आदमी पार्टी के पार्षद थे. नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 3 से 10 नवंबर तक चली. जबकि नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को की गई. जबकि 15 नवंबर तक नाम वापस लिए गए. इस चुनाव में कुल 132 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: Karnataka Row: न मतभेद था, न है और न रहेगा... डीके से विवाद के बीच बोले सीएम सिद्धारमैया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us