/newsnation/media/media_files/2025/03/05/2fJzaCRdujyG1mTfPqT5.jpg)
Prashant kishore on nitish kumar Photograph: (Social)
Bihar Politics: बिहार में चुनावी साल में सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. यहां जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री नहीं बन सकेंगे, उनके दल को इतनी कम सीटें आएंगी कि उनको किसी भी तरफ पलटने का फायदा नहीं मिलेगा.
सुराज उद्घोष यात्रा में हुए थे शामिल
बता दें कि प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत बुधवार को पश्चिम चंपारण पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बिहार आने पर भले नीतीश कुमार को बिहार का लाडला मुख्यमंत्री बता रहे थे, लेकिन मेरी अपील है कि वे अगली बार बिहार आएं तो उन्हें यह घोषणा करनी चाहिए कि यही लाडले व्यक्ति अगले पांच वर्ष भी मुख्यमंत्री का जिम्मा संभालेंगे.
चंपारण में मिलेगी हार
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इस घोषणा के बाद भाजपा को चंपारण में एक-एक सीट पर हारनी पड़ सकती है. भाजपाई नीतीश कुमार को खाली मुखौटा बनाकर वोट लेना चाहते हैं, चुनाव जीतने के बाद इस बार नीतीश कुमार को हटाकर अपना मुख्यमंत्री बनाकर बिठाएंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: जन सुराज पार्टी की फंडिंग को लेकर जेडीयू ने उठाए सवाल, प्रशांत किशोर ने दिया ये जवाब
भाजपा के भरोसे लड़ते हैं चुनाव
जन सुराज पार्टी के संस्थापक किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार इतने दमदार नहीं हैं कि पलटी मार सकें, वह चुनाव जीतने के बाद पलटी मारते हैं. नीतीश कुमार ने 2015 के अलावा अपने पूरे जीवन में भाजपा के बगैर चुनाव नहीं लड़ा है. वह भाजपा की ताकत और संगठन के भरोसे ही लड़ते हैं. उनके पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अकेले चुनाव लड़ सकें. उनका चुनाव लड़ने के बाद पलटी मारने का इतिहास बन चुका है. लेकिन, इस बार जनता भी मन बनाकर बैठी है कि उनके दल को इतनी कम सीटें आएंगी कि उनके किसी तरफ पलटने का कोई फायदा नहीं होगा. वह मुख्यमंत्री नहीं रह सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar News: समस्तीपुर में तीन बच्चों के शव कुएं मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने मां को हिरासत में लिया
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी के 'DK टैक्स' वाले बयान से आया सियासी भूचाल, आखिर किधर है उनका इशारा