Bihar Politics: जन सुराज पार्टी की फंडिंग को लेकर जेडीयू ने उठाए सवाल, प्रशांत किशोर ने दिया ये जवाब

Bihar Politics: बिहार में जन सुराज पार्टी की फंडिंग को लेकर जेडीयू ने सवाल उठाए हैं. जद(यू) के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बदले में प्रशांत किशोर ने जवाब दिया है.

Bihar Politics: बिहार में जन सुराज पार्टी की फंडिंग को लेकर जेडीयू ने सवाल उठाए हैं. जद(यू) के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बदले में प्रशांत किशोर ने जवाब दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
prashat kishor

prashat kishor Photograph: (Social)

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यहां प्रशांत किशोर की पार्टी पर अब फंडिंग को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को जद(यू) ने उनकी पार्टी जन सुराज पार्टी की फंडिंग को लेकर निशाना साधा है. रिपोर्ट के अनुसार इसपर जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उनके पास धन उनकी बुद्धि की वजह से आता है. जो भी मां सरस्वती की कृपा से संपन्न होता है, उसे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिल ही जाता है.

Advertisment

जदयू ने लगाये गंभीर आरोप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किशोर ने जद(यू) के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार का स्पष्ट संदर्भ दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं कि उन्हें उनकी पार्टी को चलाने के लिए पैसा कहां से मिल रहा है. प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि जन सुराज पार्टी को बेंगलुरु स्थित एक 'धर्मार्थ' संगठन से फंडिंग मिल रही है. इतना ही नहीं जेडी(यू) नेता ने यह भी दावा किया है कि किशोर ने संगठन को 50 लाख रुपये का दान भी दिया है, साथ यह एक 'टैक्स धोखाधड़ी' का मामला भी लगता है.

किशोर ने गुजरात पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि वह कभी भी सरकारी सेवा, ठेकेदारी, या सांसद/विधायक का हिस्सा नहीं रहे हैं. उनकी बुद्धि की वजह से उनकी कमाई हो रही है. उनका संकल्प है कि वह इस कमाई का उपयोग बिहार के युवाओं के लिए चुनावी खर्चों में मदद के लिए करेंगे. इसके अलावा किशोर ने गुजरात पर भी निशाना साधा, उन्होंने हुए कहा, 'क्या सारा धन केवल गुजरात के युवाओं के पास पहुंचेगा, जबकि सत्ता बिहार के युवाओं के वोट से मिलती है? यह अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बिहार का युवा कभी भी सस्ते श्रम का स्रोत नहीं रहने वाला.

2012 से की थी करियर की शुरुआत

प्रशांत किशोर ने 2012 में अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की थी. सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी के गुजरात विधानसभा चुनाव अभियान से उनके राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में कमान संभाली थी. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए किशोर को मोदी के अभियान का मैनेजमेंट का जिम्मा भी मिला था . अब वे जन सुराज पार्टी के माध्यम से बिहार की राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं. 

यह भी पढें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 48 घंटे तक का लग रहा है जाम, पेट्रोल खत्म होने पर ये तरीका आ सकता है काम

Bihar Politics Bihar News prashant kishor Bihar political news Patna Bihar Politics BJP jsp Bihar Political News In Hindi state news state News in Hindi jan suraj party
      
Advertisment