बिहार विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन बच गए हैं. लेकिन सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में लोजपा (LJP) की सीटों को लेकर समस्या चल रही है. ऐसा लग रहा है कि एनडीए का टूटना तय है. एलजेपी लगातार बीजेपी और जेडीयू से नाराज चल रही है. एलजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला भी बोला है.
एलजेपी ने कहा कि सात निश्चय को एलजेपी नहीं मानती है. सात निश्चय के सभी काम अधूरे रह गए. भुगतान भी नहीं हुआ.उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का पिटारा है सात निश्चय.
इसे भी पढ़ें:CM योगी ने समूल नाश का लिया संकल्प, कहा- ऐसा दंड मिलेगा जो उदाहरण प्रस्तुत करेगा
एलजेपी ने बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट विज़न डॉक्यूमेंट को अगली सरकार लागू करेगी.
वहीं, चिराग पासवान के तेवर को देखते हुए जेडीयू ने यह जरूर कह दिया है कि एलजेपी का गठबंधन बीजेपी से है और सीटों को लेकर उसी से बात करें. इस तरह से नीतीश ने एलजेपी को बीजेपी के पाले में डाल दिया है.
और पढ़ें:Hathras Rape Case: TMC नेता बोलीं- UP पुलिस ने हमारे ब्लाउज खींचे
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की अधिसूचना जारी हो चुकी है. पहले चरण में 28 अक्तूबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए होने वाली नामांकन की प्रकिया भी गुरुवार से शुरू हो गई है.
Source : News Nation Bureau