Bihar Crime News: बदमाशों की हौसले बुलंद, मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, दहशत में लोग

Bihar Crime News: मृतक की पहचान गांव के ही 56 वर्षीय शंभू सिंह के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय रामस्वरूप सिंह के पुत्र थे. बताया जा रहा है कि शंभू सिंह नि:संतान थे .

Bihar Crime News: मृतक की पहचान गांव के ही 56 वर्षीय शंभू सिंह के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय रामस्वरूप सिंह के पुत्र थे. बताया जा रहा है कि शंभू सिंह नि:संतान थे .

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
begusarai murder case

representational image Photograph: (social)

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव स्थित दुर्गा मंदिर में सो रहे पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार सुबह उस वक्त सामने आई, जब गांव वालों ने पुजारी को काफी देर तक नहीं देखा और मंदिर जाकर देखा तो वे मृत अवस्था में पड़े थे.

Advertisment

ये है मृतक की पहचान

मृतक की पहचान गांव के ही 56 वर्षीय शंभू सिंह के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय रामस्वरूप सिंह के पुत्र थे. बताया जा रहा है कि शंभू सिंह नि:संतान थे और उन्होंने गांव से करीब 500 मीटर दूर इस दुर्गा मंदिर का निर्माण स्वयं कराया था. वे प्रतिदिन रात का भोजन करने के बाद मंदिर में ही सोते थे. सोमवार की रात भी वे हमेशा की तरह मंदिर पर सोने गए थे. लेकिन देर रात अज्ञात हमलावरों ने उनके गले और कंधे में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: बेगूसराय में खेत से दो सगे भाइयों के शव बरामद, पॉलिथीन में लिपटी मिली दोनों की लाश

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

मंगलवार सुबह जब गांव वालों ने मंदिर में कोई हलचल नहीं देखी, तो वहां जाकर देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी मौके पर पहुंची है और साक्ष्य जुटा रही है.

नहीं मिली हत्या की वजह

परिजनों के मुताबिक, शंभू सिंह का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था और ना ही उनके पास ज्यादा जमीन-जायदाद थी. उनके एक भतीजे प्रभात कुमार ने बताया कि मंदिर में एक और पुजारी भी रहते हैं. बावजूद इसके, आखिर शंभू सिंह की हत्या क्यों की गई, यह अब भी रहस्य बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Bihar Murder Case: बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक हत्याकांड की सुलझी गुत्थी, पत्नी ने ही रचा था पूरा खूनी खेल

गांव में फैली सनसनी

एसपी मनीष ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गांव में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है और लोग सकते में हैं. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, ताकि जल्द से जल्द हत्या के पीछे की वजह और अपराधियों का खुलासा हो सके.

Bihar News Begusarai Crime News Bihar Crime News Begusarai Begusarai Murder Case state news state News in Hindi
      
Advertisment