Bihar Murder Case: बिहार के बेतिया में बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने दो दिन के अंदर सुलझा ली है. इस वारदात को लेकर चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार पत्नी ने 5 लाख की सुपारी देकर अपने पति को मौत के घाट उतरवाया था. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि महिला अपनी आंखों के सामने पति को मरवाना चाहती थी.
अवैध संबंध बने वजह
मीडिया से बात करते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने कहा कि पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या मामले में मृतक कार्यपालक सहायक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को शुरू से ही हत्या का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था. पुलिस वरीय अधिकारी के निर्देश के पर तकनीकी आधार पर जांच करने में जुटी थी.
पांच लाख में हत्या का सौदा
एसडीपीओ ने आगे कहा कि मामले में अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कार्रवाई भी की जा रही है. पत्नी ने अपनी पति की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी. 17 फरवरी को मार्निंग वॉक के दौरान पहले चाकू से वार किया गया. उसके बाद बदमाशों ने पत्नी की ख्वाहिश को पूरा करते हुए सीने में गोली मार दी थी.
पति के भगिना से चल रहा था अफेयर
पुलिस अधिकारी के अनुसार कार्यपालक सहायक की पत्नी के उसी के भगिना से अवैध संबंध चल रहे थे. वह अपने पति से छुटकारा चाहती थी. इसके लिए पत्नी ने खूनी खेल की साजिश रची और पांच लाख की सुपारी देकर मर्डर करवाया. इस हत्याकांड से बेतिया में सनसनी फैल गई थी. उन्होंने कहा कि हत्या को लेकर लगातार हर एंगल पर जांच की जा रही थी और तथ्य जुटाए जा रहे थे, जिसके अब जाकर आरोपी गिरफ्त में आए हैं.