/newsnation/media/media_files/2025/04/22/YA3HviYqm0px7fEdQKoN.jpg)
Begusarai double murder Photograph: (Social)
Begusrai Murder Case: बिहार के बेगूसराय में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां दो भाईयों के शव बरामद हुए. बताया जा रहा है कि दोनों की लाश एक सफेद पॉलिथीन में लिपटी हुई थी. ये घटना सोमवार शाम बरौनी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पहली नजर में तो आशंका जताई जा रही है कि दोनों की पीट-पीटकर हत्या की गई है. जानकारी मिलते ही एसपी मनीष दल बल के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे हैं.
शवों के बंधे थे हाथ-पैर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की सुबह 5 बजे कुछ मजदूर गेहूं काटने खेत में गए तो उन्हें खेत में एक सफेद रंग की पॉलिथीन दिखी. जब मजदूर पास गए तो सन्न रह गए. उस पॉलिथीन में हाथ-पैर बांधकर शव रखे गए थे. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
ये है मृतकों की पहचान
पुलिस जांच में मृतकों की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी विपिन चौधरी के बेटों के रूप में हुई है. मृतक अमन कुमार 19 साल का था और आईटीआई का छात्र था, जबकि छोटा भाई चमन कुमार 16 साल का था और इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था.
कार लेकर निकले थे दोनों भाई
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पिता ने अमन को उसकी इच्छा पर एक स्विफ्ट डिजायर कार खरीदकर दी थी. रविवार को दोनों भाई सुबह करीब 11 बजे उसी कार से घर से निकले थे. दोनों तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव एक परिचित के यहां गए थे और वहां से बाइक लेकर यह कहकर निकले कि थोड़ी देर में लौट आएंगे. लेकिन देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे.
जब बाइक मालिक ने खुद घर आकर जानकारी दी कि दोनों भाई उसकी बाइक लेकर गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे, तो परिजन घबरा गए और थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. काफी खोजबीन के बाद सोमवार शाम दोनों भाइयों के शव खेत में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे की वजह जानने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Bihar firing: पटना में यात्रियों से भरी बस पर अंधाधुंध गोलीबारी, ड्राइवर को भूना, मची चीख-पुकार
यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: सुपौल में अपराधियों का तांडव, राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों का सड़क जाम