Bihar firing: बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां सोमवार देर रात यात्रियों से भरी बस को अज्ञात लोगों ने निशाना बनाया औऱ अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस ताबड़तोड़ गोलीबारी में बस का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. ड्राइवर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को तीन गोलियां लगीं. वहीं कई यात्रियों में गोलीबारी के दौरान चीख-पुकार मच गई. किसी तरह लोग वहां से भागने में कामयाब हुए.
कहां हुई ये घटना
बताया जा रहा है कि पटना के फुलवारीशरीफ स्थित जीरो माइल में ये घटना हुई है. जहां खचाखच यात्रियों से भरी बस पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. इसमें चालक दुष्यंत मिश्रा की मौत की खबर भी सामने आई है. जैसे ही अपराधियों ने गोली बारी शुरू की इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस अफरा-तफरी के माहौल में ही अपराधी फायरिंग कर तुरंत वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें - Bihar Crime News: शादीशुदा सनकी ने लड़की पर किया हमला, शादी का बनाया दबाव, पेट्रोल छिड़ककर की मारपीट
पुलिस का क्या कहना है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिसबल भी मौके पर पहुंचा. एसपी डा के रामदस ने मौके का मुआयना किया जहां से आधा दर्जन खोखे बरामद किए गए. पुलिस ने पुष्टि की कि अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. वहीं ड्राइवर की मौत की भी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के शव को एनएमसीएच भेजा गया है. यहां से पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
राजधानी में इस तरह का वारदात को अंजाम देने के बाद फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले तीन अज्ञात बदमाश थे. वहीं बस को लेकर भी जानकारी सामने आई है. यह बस नीतू राज सर्विसेज की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्टैंड से बस बेतिया जाने वाली थी.
पुलिस का कहना है कि ये कोई सोची समझी साजिश लग रही है. क्योंकि अपराधियों का मकसद यात्रियों को मारना नहीं बल्कि ड्राइवर को मौत के घाट उतारना लग रहा है. उसी को अपराधियों ने निशाना बनाया औऱ उस पर अंधाधुंद फायरिंग की है. इसमें आपसी रंजिश का मामला भी हो सकता है. लेकिन फिलहाल अपराधियों की तलाश जारी है. उनकी गिरफ्त में आने के बाद अहम खुलासा हो सकता है.
यह भी पढ़ें - Bihar Crime News: सुपौल में अपराधियों का तांडव, राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों का सड़क जाम