पटना आते ही तेजस्वी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा - समय आने पर देंगे जवाब
जब तेजस्वी यादव पटना पहुंचे तो उनसे ये सवाल किया गया कि राहुल गांधी को अब घर छोड़ने का आदेश दे दिया गया है. जिस पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेकर कहा कि मैं सब कुछ देख रहा हूं. बस सही समय का इंतजार कर रहा हूं.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बनने के बाद बिहार वापस लौट आए हैं. बिहार आते ही उन्हें बधाइयों का तांता लगना शुरू हो गया है. चाहे नेता हो या कार्यकर्ता हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. वहीं, बिहार आते ही उन्होंने केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है. दरअसल राहुल गांधी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं सब कुछ देख रहा हूं समय आने पर हर सवाल का जवाब दूंगा.
आपको बात दें कि जब तेजस्वी यादव पटना पहुंचे तो उनसे ये सवाल किया गया कि राहुल गांधी को अब घर छोड़ने का आदेश दे दिया गया है. यहीं नहीं उनके घर का बिजली और पानी का कनेक्शन भी काट दिया गया है. जिस पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेकर कहा कि मैं सब कुछ देख रहा हूं. बस सही समय का इंतजार कर रहा हूं और जब समय आएगा तो हर चीज का जवाब दूंगा.
आपको बता दें कि राहुल गांधी को सूरत कोर्ट में दो साल की सजा सुनाई गई है. जिसके बाद उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया और अब उन्हें लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी ने पत्र भेजकर बंगला खाली करने का आदेश दिया है. इस पत्र के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि वो आदेश का पालन करेंगे. हालांकि इस बंगले से उनकी यादें जुड़ी है लेकिन जब आदेश दिया गया है तो वो इस खाली कर देंगे.
HIGHLIGHTS
समय आने पर हर सवाल का दूंगा जवाब - तेजस्वी यादव
राहुल गांधी को घर छोड़ने का दिया गया आदेश
राहुल गांधी को सूरत कोर्ट में दो साल की सुनाई गई है सजा