बेगूसराय में टला बड़ा हादसा, अस्पताल के आईसीयू में लगी आग

बेगूसराय के सदर अस्पताल में अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. अस्पताल के आईसीयू के डायलिसिस रूम में ये आग लगी थी. गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था.

author-image
Rashmi Rani
New Update
icu

Sadar Hospital of Begusarai( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

बेगूसराय के सदर अस्पताल में अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. अस्पताल के आईसीयू के डायलिसिस रूम में ये आग लगी थी. गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था. इसलिए कोई हताहत नहीं हुई है, लेकिन ये हादसा बड़ा हो सकता था क्योंकि डायलिसिस के बगल वाले रूम में 12 से अधिक मजदूर भर्ती थे, जिनका इलाज चल रहा था. हालांकि वक्त रहते सभी को बचा लिया गया है.  

Advertisment

12 से अधिक मरीजों को किया गया था एडमिट 

दरअसल बेगूसराय के सदर अस्पताल में शुक्रवार की सुबह अचानक अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सदर अस्पताल स्थित आईसीयू के डायलिसिस रूम में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. इस हादसे में गनीमत रही कि किसी भी हताहत की खबर नहीं है. उस वक्त डायलिसिस रूप में कोई भी मरीज मौजूद नहीं था, लेकिन डायलिसिस रूम के बगल में आईसीयू रूम है. जहां लगभग 12 से अधिक मरीजों को एडमिट किया गया था. 

यह भी पढ़ें : Bihar Board Matric Result 2023: छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, बस कुछ देर में जारी होगा रिजल्ट

सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया बाहर 

बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग लगने के बाद धुएं को मरीज के परिजनों ने देखा तब उन्होंने इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी. जिसके बाद मौके पर मौजूद चिकित्सक और सभी लोग वहां पहुंचे. जिसके बाद डायलिसिस रूम का शीशा तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया. वहीं, आग लगने से डायलिसिस रूम में धुंआ पूरी तरह आईसीयू में फैल चुका था. जिससे वहां मौजूद मरीजों का दम घुटना शुरू हो गया था. किसी तरह सभी मरीजों को बाहर निकाला गया. आपको बात दें कि फिलहाल अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों एवं मरीज के परिजनों ने आग पर काबू पा लिया है. 

HIGHLIGHTS

  • आईसीयू के डायलिसिस रूम में लगी आग  
  • शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग 
  • ICU में लगभग 12 से अधिक मरीजों को किया गया था एडमिट 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Begusarai Crime News Begusarai Police Begusarai News Bihar News
      
Advertisment