Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन हुआ खत्म, 121 सीटों पर करीब ढाई हजार दावेदार मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. 121 सीटों पर करीब 2,500 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. अंतिम दो दिनों में नामांकन में जबरदस्त तेजी देखी गई. अब स्क्रूटनी के बाद तय होगा कि कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. 121 सीटों पर करीब 2,500 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. अंतिम दो दिनों में नामांकन में जबरदस्त तेजी देखी गई. अब स्क्रूटनी के बाद तय होगा कि कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Bihar Elections 2025

Bihar Elections 2025 Photograph: (Social Media)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन भरने की आखिरी तारीख शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 थी. चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार, शुरुआती दिनों में नामांकन की रफ्तार धीमी रही थी, लेकिन अंतिम दो दिनों में पर्चा भरने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहले जहां 15 अक्टूबर तक 500 से कम नामांकन हुए थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर करीब 2,496 तक पहुंच गया है. हालांकि इनमें कई उम्मीदवारों ने एक से अधिक नामांकन दाखिल किए हैं.

Advertisment

सीट बंटवारे में देरी बनी बड़ी वजह

नामांकन में देरी की सबसे बड़ी वजह रही सीट शेयरिंग में असमंजस. सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन दोनों में सीटों के बंटवारे को लेकर आखिरी समय तक बातचीत चलती रही. अंततः एनडीए के घटक दलों ने आपसी सहमति बनाकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, जबकि महागठबंधन में अभी तक सीटों के औपचारिक बंटवारे का ऐलान नहीं हो पाया है. यही कारण रहा कि प्रमुख दलों ने टिकटों की घोषणा देर से की, जिससे नामांकन में भी देरी हुई.

किन सीटों पर ज्यादा नामांकन हुए

पहले चरण की 121 सीटों पर औसतन 20 से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें से 64 सीटों पर 20 से अधिक और 9 सीटों पर 30 से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. सबसे ज्यादा नामांकन राजधानी पटना क्षेत्र में दर्ज हुए हैं.

  • पालीगंज (पटना): 45 नामांकन (सबसे ज्यादा)

  • महनार (वैशाली): 40 नामांकन

  • हयाघाट: 35 नामांकन

  • महुआ और खुरहनी: 33-33 नामांकन

  • दिघा और आरा: 32-32 नामांकन

  • बक्सर: 31 नामांकन

  • मुजफ्फरपुर: 30 नामांकन

वहीं भोरे (गोपालगंज) और सकरा (मुजफ्फरपुर) सीटों पर सबसे कम 10-10 नामांकन दाखिल हुए हैं.

हाई-प्रोफाइल सीटें और प्रमुख उम्मीदवार

पहले चरण की कई सीटें इस बार चर्चा में हैं- राघोपुर (तेजस्वी यादव), तारापुर (संपत चौधरी), लखीसराय (विजय सिन्हा), मुंगेर (अनंत सिंह) और अलीनगर (मैथिली ठाकुर) जैसी सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

पालीगंज में महागठबंधन के सीपीआई-एमएल उम्मीदवार संदीप सौरव का मुकाबला एनडीए की लोजपा (राम विलास) के सुनील कुमार से होगा. यहां मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा.

अब चुनाव अधिकारी नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) कर रहे हैं. कितने उम्मीदवारों के नामांकन वैध माने जाएंगे, यह आज (18 अक्यूबर) शाम तक स्पष्ट हो जाएगा. जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर (दीवाली के दिन) तय की गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी दूसरी लिस्ट, पांच उम्मीदवारों के नाम सामने आए

यह भी पढ़ें- टिकट समझौते को लेकर महागठबंधन में जारी है कलह, जानें क्यों JMM ने छोड़ा साथ

bihar-election-news-in-hindi Bihar assembly elections first phase Bihar Assembly elections 2025 Bihar Election 2025 Latest Bihar News in Hindi Bihar News
Advertisment