बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी दूसरी लिस्ट, पांच उम्मीदवारों के नाम सामने आए

कांग्रेस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया है. इसमें पार्टी ने अपनी पहली सूची में 48 उम्मीदवारों के संग पांच और नामों को जोड़ा है.

कांग्रेस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया है. इसमें पार्टी ने अपनी पहली सूची में 48 उम्मीदवारों के संग पांच और नामों को जोड़ा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
congress

congress Photograph: (social media)

कांग्रेस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को दूसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया है. इसमें पार्टी ने अपनी पहली सूची में घोषित 48 उम्मीदवारों के साथ पांच और नामों को जोड़ दिया है. दूसरी सूची में कांग्रेस ने नरकटियागंज, किशनगंज, कसबा, पूर्णिया और गया टाउन विधानसभा की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.  पार्टी ने नरकटियागंज से शास्वत केदार पांडे और किशनगंज से क़मरुल होदा को सामने लाई है. कसबा से इरफान आलम, पूर्णिया से जीतेंद्र यादव और गया टाउन से मोहन श्रीवास्ता से चुनाव में खड़े हुए हैं. 

Advertisment

स्थिति अभी अस्पष्ट और जटिल बनी हुई है

महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति अभी भी अस्पष्ट और जटिल बनी हुई है. कुछ सीटों पर घटक दलों के बीच पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है. पहले चरण में नामांकन पूरा हो जाने के बाद आधिकारिक तौर पर सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हो पाई है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग अभी क्लीयर नहीं हो पाई है. ये जटिल बनी हुई है. 

पहले चरण का नामांकन पूरा होने के बाद आधिकारिक तौर पर पूरी सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हो पाया है. करीब 60 सीटें कांग्रेस मांग कर रही है, वहीं आरजेडी 58 के आसपास देना चाहती है. 15 सीटें मुकेश सहनी की पार्टी को देने की बात सामने आई है. इसके साथ ही एक राज्यसभा और दो एमएलसी सीट का आश्वासन दिया गया है. 

congress Bihar Election 2025
Advertisment