बिहार में कोविड-19 के 250 नए मरीज, 5948 लोग संक्रमित, अब तक 34 मौतें

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 5,948 तक पहुंच गई. वायरस संक्रमण से अब तक 34 लोगों की मौत हुई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Coronavirus  COVID 19

बिहार में कोविड-19 के 250 नए मरीज, 5948 लोग संक्रमित, अब तक 34 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 5,948 तक पहुंच गई. वायरस संक्रमण से अब तक 34 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि अब तक कुल 1,13,225 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में कोरोना पजिटिव मरीजों की संख्या 5,948 हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 152 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 3,086 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 53 प्रतिशत है. बिहार में फिलहाल कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 2,686 सक्रिय मामले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: लालू यादव 2 नहीं, बल्कि 3 बेटे हैं, नीतीश कुमार के मंत्री नीरज ने किया खुलासा

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि तीन मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 4,143 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सिंह ने बताया कि बिहार में गुरुवार तक 325 कंटेनमेंट जोन अलग-अलग जिलों में हैं. कंटेनमेंट जोन में हर घर का सर्वेक्षण करके उस पर निगरानी रखी जा रही है. अभी तक 34 कंटेनमेंट जोन को 'डीनोटिफाई' भी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमण वाले इलाकों में बढ़ेगा लॉकडाउन, नीतीश सरकार ने लिया फैसला

उधर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बिहार में लॉकडाउन लागू करने संबंधित किसी तरह की खबरों का खंडन करते हुए कहा, 'लॉकडाउन के संबंध में बिहार में कोई नया निर्णय नहीं लिया गया है या कोई नया दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है. बिहार में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 30 मई को जारी दिशा-निर्देश यथावत लागू है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन को ही राज्य सरकार ने अपनाया है.'

यह भी पढ़ें: चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ बिहार में परिवाद पत्र दाखिल, सुनवाई के लिए 16 जून की तारीख मुकर्रर

कुमार ने बताया कि गुरुवार तक राज्य में 3,249 ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर कार्यरत हैं, जिसमें 67,978 लोग रह रहे हैं. ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटरों में अब तक 15,24,101 लोग रह चुके हैं, जिसमें 14,56,123 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर वापस जा चुके हैं.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Corona Update Bihar Patna Bihar Corona Virus
      
Advertisment