Tamil Nadu News: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक स्कूल बस को ट्रेन ने टक्कर मार दी. जिसमें दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस ड्राइवर और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. ये हादसा मानवयुक्त रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है पूरे मामले की जांच कर रही है.
कुड्डालोर और अलप्पक्कम के बीच हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा मंगलवार सुबह उस वक्त हुआ जब स्कूल बस से कई छात्र अपने स्कूल जा रहे थे. तभी कुड्डालोर और अलप्पक्कम के बीच एक मानवयुक्त रेलवे क्रॉसिंग पर बस एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. जबकि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में कम से कम छह छात्र घायल भी हुए हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुबह पौने आठ बजे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ये दर्दनाक हादसा मंगलवार सुबह करीब 7.45 बजे हुआ. इस हादसे के बाद एक बार फिर से रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानवीय गलती को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और बताया कि गांव के दो बच्चों की मौत हो गई है. दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है.
ट्रेन आने पर भी खुला था रेलवे फाटक
एक प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि जब ट्रेन रही थी तब भी क्रॉसिंग का गेट खुला हुआ था. हालांकि अभी तक इस बात की स्पष्ट नहीं हुई है. अभी इस बात का पता चलाया जा रहा है कि उस समय क्रॉसिंग पर रेलवे कर्मचारी मौजूद था या नहीं. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह एक मानवयुक्त क्रॉसिंग थी.
ये भी पढ़ें: Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, शूटरों को हथियार देने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर
ये भी पढ़ें: Israel-Iran Attack: युद्ध के बाद ईरानी राष्ट्रपति ने किया दावा, इजराइल पर लगाए ये बड़े आरोप