Cyclone Fengal Update: पुडुचेरी फिर भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेजों में लगा ताला

Cyclone Fengal Update: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर अभी भी बना हुआ है. जिसके चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश का दौर जारी है. इस बीच आईएमडी ने एक बार फिर से पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
puducherry rain alert

पुडुचेरी में भारी बारिश की आशंका (Social Media)

Cyclone Fengal Update: तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से शनिवार को टकराए चक्रवाती तूफान फेंगल का असर अभी भी खत्म नहीं हुआ है. इसके असर से तमिलनाडु, पुडुचेरी के अलावा केरल के भी कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. इस बीच मंगलवार को भी तीनों राज्यों और केंद्र शासित राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है. जिसे देखते हुए पुडुचेरी के सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी रही. इस बीच मौसम विभाग एक बार फिर से पुडुचेरी में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Advertisment

चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद करेगी सरकार

इस बीच पुडुचेरी सरकार ने चक्रवात फेंगल से प्रभावित सभी राशन कार्डधारकों की मदद का ऐलान किया है. केंद्र शासित राज्य के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने कहा कि सरकार सभी प्रभावित लोगों को पांच-पांच हजार रुपये की राशि देगी. रंगास्वामी ने कहा कि, "चक्रवात फेंगल के कारण, पुडुचेरी में 48 प्रतिशत बारिश हुई है, जो अप्रत्याशित है. जिसके चलते पुडुचेरी सरकार ने चक्रवात से प्रभावित सभी राशन कार्डधारकों को 5,000 रुपये की राहत सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है."

ये भी पढ़ें: 'तिलक मिटा दें और तुलसी की माला छिपा लें...'बांग्‍लादेश में ISKCON की हाहाकारी अपील

किसानों की भी मदद करेगी पुडुचेरी सरकार

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "भारी बारिश के कारण, पुडुचेरी राज्य में 10,000 हेक्टेयर फसल क्षतिग्रस्त हो गई है. इसलिए, हमने प्रभावित किसानों को 30,000 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रदान करने का निर्णय लिया है. चक्रवात फेंगल ने पुडुचेरी और तमिलनाडु में भारी नुकसान किया है. भारी बारिश  के चलते आई बाढ़ से 50 नावें क्षतिग्रस्त हुई हैं और सरकार ने उनकी मरम्मत के लिए 10,000 रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है."

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के हारवन में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 7 श्रमिकों को मारने वाला लश्कर का आतंकी ढेर

तमिलनाडु और पुडुचेरी में हुई भारी बारिश

बता दें कि चक्रवात फेंगल के चलते उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश हुई. विशेष रूप से पुडुचेरी में संकरापरानी नदी प्रभावित हुई, जहां एनआर नगर में 200 से अधिक घरों में पानी भर गया. इसके साथ ही क्षेत्र में रहने वाले लोग जहां तहां फंस गए. उसके बाद भारतीय सेना और एनडीआरएफ के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. पुडुचेरी में अभी भी राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

Chennai Cyclone Fengal Rain alert Cyclone Fengal Alert Cyclone Fengal Heavy Rain Alert
      
Advertisment