देश में जहां कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर का कहर धीमा पड़ गया है तो वहीं तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जोरशोर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. दैनिक परीक्षण में सुस्ती के बाद केरल में फिर से दैनिक कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 31,445 नए केस सामने आए हैं, जबकि 215 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. हालांकि, कोरोना से संक्रमित 20,271 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : बैंंक खाते में लाखों रुपये देख पत्नी की नियत बदली, पड़ोसी संग हुई फरार
आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में कोविड के 37,593 ताजा संक्रमणों और 648 मौतों के बाद भारत में बुधवार को नए कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साझा किए हैं. यह संख्या में तेज बढ़ोतरी है जबकि मंगलवार को देश में पिछले 24 घंटों में 25,467 नए कोविड मामले और 354 मौतें दर्ज की गईं.
भारत में कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर 97.67 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 2,776 की मामूली वृद्धि देखी गई है और वर्तमान में यह 3,22,327 है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 0.99 प्रतिशत सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं.
पिछले 24 घंटों में कुल 34,169 रोगियों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे भारत में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,17,54,281 हो गई है. देश में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 4,35,758 है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पिछले 61 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 1.92 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 30 दिनों तक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.10 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान के एक गांव में जा गिरा एयरफोर्स का मिग-21 विमान, देखें तस्वीरें
बुधवार सुबह अंतिम रिपोर्ट के अनुसार भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज 59.55 करोड़ के संचयी आंकड़े को पार कर गया है और यह संख्या 59,55,04,593 हो गई है. भारत ने अब तक 51.11 करोड़ से अधिक संचयी परीक्षण किए हैं.
Source : News Nation Bureau