logo-image

Women's Asia Cup 2022 : मेंस एशिया कप के बाद अब है बारी वीमेंस एशिया कप की

Women's Asia Cup 2022 : भारतीय पुरुष एशिया कप 2022 के बाद अब बारी है महिला एशिया कप टूर्नामेंट (Women's Asia Cup 2022) की. मेंस एशिया कप की बात करें तो श्रीलंका की टीम ने इस बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

Updated on: 29 Sep 2022, 06:33 PM

नई दिल्ली:

Women's Asia Cup 2022 : भारतीय पुरुष एशिया कप 2022 के बाद अब बारी है महिला एशिया कप टूर्नामेंट (Women's Asia Cup 2022) की. मेंस एशिया कप की बात करें तो श्रीलंका की टीम ने इस बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था. अब बांग्लादेश में 1 अक्टूबर से महिला एशिया कप की शुरुआत हो रही है. महिला एशिया कप 2022 की बात करें तो भारत और पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश के मैदान पर खेला जाएगा. आपको बताते चलें कि इस महिला एशिया कप 2022 में 7 देश शामिल होंगे, जिसमें भारत, पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका, मलेशिया, यूएई, थाईलैंड, बांग्लादेश टीमें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें - 'टीम के लिए KL Rahul ने दी खुद की कुर्बानी', जानें सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा?

भारतीय महिला क्रिकेट की बात करें तो हरमनप्रीत कौर इस एशिया कप में टीम की कप्तान होंगी. वहीं ओपनर के तौर पर स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है. अगर विकेटकीपर की बात करें तो घोष टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जुड़ी हैं. वहीं दीप्ति शर्मा के साथ-साथ शेफाली वर्मा, मेघना को एशिया कप 2022 के लिए चुना गया है.

यह भी पढ़ें - IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक की जगह लेगा ये प्लेयर, पहली बार टी20 में मिला मौका

महिला एशिया कप 2022 (Women's Asia Cup 2022 ) की टीम : हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगीरे

रिजर्व खिलाड़ी-
तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर

अब ये देखने वाली बात होती है कि किस तरह से महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में खेल दिखाते हैं. पुरुष की बात करें तो टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. टीम पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.