'टीम के लिए KL Rahul ने दी खुद की कुर्बानी', जानें सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा?

सुनिल गावस्कर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर (Nagpur) और हैदराबाद (Hyderabad) वाले मुकाबले में केएल राहुल को अपना विकेट कुर्बान करना पड़ा.

author-image
Roshni Singh
New Update
collage maker 08 sep 2022 08 54 pm 16626506903x2

KL Rahul( Photo Credit : File Photo)

भारतीय टीम के स्टार ओपनर और टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल रहे हैं. उनका फॉर्म टीम इंडिया (Team India) के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. केएल राहुल का एशिया कप (Asia Cup 2022) और हाल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. अब साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भी केएल राहुल का कैसा प्रदर्शन रहता है इसपर सबकी नजरें रहेंगी. हालांकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने केएल राहुल का बचाव किया है. 

Advertisment

'राहुल ने अपना विकेट कुर्बान किया'

सुनिल गावस्कर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर (Nagpur) और हैदराबाद (Hyderabad) वाले मुकाबले में केएल राहुल को अपना विकेट कुर्बान करना पड़ा. भारतीय दिग्गज ने कहा, 'राहुल वो कर रहे हैं जिसकी उम्मीद टीम को उनसे है. राहुल ने पहले मैच में फिफ्टी लगाई. दूसरे मैच में सिर्फ 8 ओवर का खेल होना था, वहां आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने पहली गेंद से ही शॉट लगाने की कोशिश की और विकेट गंवा दिया. उसने टीम के लिए अपान विकेट कुर्बान कर दिया.'

गावस्कर ने आगे कहा, 'हैदराबाद में भी ऐसा ही हुआ. आपको लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 रन प्रति ओवर की रेट से रन बनाने थे. यह आसान नहीं होता है. शुरुआत से ही आपको विरोधी टीम पर अटैक शुरू करना होता है. ऐसे में विकेट गंवाने की आशंका बनी रहती है.'

राहुल को कप्तान रोहित का समर्थन

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी केएल का बचाव कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि उनके साथ केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे. रोहित ने यह भी कहा था कि केएल राहुल का वर्ल्ड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि केएल राहुल की जगह विराट कोहली (Virat Kohli) को ओपनिंग करना चाहिए.  

केएल राहुल की एशिया कप में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 5 पारियों में 132 रन ही बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 सीरीज में 55 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन फिर दूसरे और तीसरे मुकाबले में 10 और 1 रन ही बना सके. भारतीय फैंस भी उम्मीद करेंगे कि साउथ अफ्रीका और टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

Source : Sports Desk

latest cricket news kl-rahul Cricket News india-vs-south-africa sunil gavaskar T20 World Cup cricket news in hindi केएल राहुल Rohit Sharma india vs australia सुनील गावस्कर विराट कोहली रोहित शर्मा
      
Advertisment