Advertisment

Women's Asia Cup: भारत ने थाईलैंड को बुरी तरह रौंदा, 37 पर किया ऑल आउट

Women's Asia Cup 2022: वीमेंस एशिया कप 2022 में भारतीय महिला टीम (India Women) ने शानदार खेल दिखाते हुए थाईलैंड महिला टीम (Thailand Women) पर जीत दर्ज की

author-image
Chirag Sukhija
New Update
india women won by 9 wickets

India Women won by 9 wickets( Photo Credit : Twitter @BCCIWomen)

Advertisment

Women's Asia Cup 2022: वीमेंस एशिया कप 2022 में भारतीय महिला टीम (India Women) ने शानदार खेल दिखाते हुए थाईलैंड महिला टीम (Thailand Women) पर जीत दर्ज की. ये इंडिया वीमेंस की महिला एशिया कप 2022 की पांचवी जीत है. अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड महिला टीम के खिलाफ 14 ओवर शेष रहते 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. थाईलैंड को 37 के स्कोर पर ऑल आउट कर टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया.  अब भारत को सीधे सेमीफाइनल मैच खेलना है. 

ये भी पढ़ें: T20 WC: वार्म अप में ही ओपनिंग का हाल बेहाल, क्या लंबा होगा विश्व कप का इंतजार?

टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी करने आई इंडिया वीमेंस की टीम ने थाईलैंड को मात्र 37 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारत के लिए स्नेह राणा (Sneh Rana) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. राणा ने अपने 4 ओवर में 9 रन खर्च कर ये 3 विकेट हासिल किए. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और गायकवाड़ (Rajeshwari Gayakwad) के खाते में 2-2 विकेट आए, तो वहीं मेघना सिंह ने 2.1 ओवर में 6 रन देकर एक विकेट चटकाई. थाईलैंड महिला टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आई नन्नापत कोंचरोएनकाई (Nannapat Koncharoenkai) ने सबसे ज्यादा 12 रनों की पारी खेली. थाईलैंड की टीम ने अपनी पूरी पारी में केवल 3 चौके लगाए. 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: कोहली क्लब में शामिल हुए अय्यर, शतक जड़ते ही कर दिया कमाल

38 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 9 विकेट से मैच अपने नाम किया. भारत का एक मात्र विकेट शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का गिरा. शेफाली 6 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटी. इसके अलावा सब्भिनेनी मेघना (Sabbhineni Meghana) ने 20 तो वहीं पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrakar) ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली. 14 ओवर शेष रहते भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया. 

Source : Sports Desk

Smriti Mandhana india women match highlights Indian women cricket team India Women vs Thailand Women womens asia cup hightlights Women's Asia Cup 2022 India vs Thailand IND W vs THAI W
Advertisment
Advertisment
Advertisment