logo-image

Women's Asia Cup: थाईलैंड से आज होगी भारत की टक्कर, ये हो सकती है प्लेइंग 11

Women's Asia Cup 2022: वीमेंस एशिया कप 2022 में आज भारतीय महिला टीम (India Women) का मुकाबला थाईलैंड महिला टीम (Thailand Women) से होगा.

Updated on: 10 Oct 2022, 09:26 AM

नई दिल्ली:

Women's Asia Cup 2022: वीमेंस एशिया कप 2022 में आज भारतीय महिला टीम (India Women) का मुकाबला थाईलैंड महिला टीम (Thailand Women) से होगा. ये मैच बांग्लादेश (Bangladesh) के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. टूर्नामेंट में इंडिया वीमेंस की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में पहले नंबर पर बनी हुई है. इंडिया वीमेंस ने अब तक खेले गए अपने 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है. भारत ने इससे पहले श्रीलंका, मलेशिया, यूएई और बांग्लादेश को हराया है. 

वीमेंस एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम पहले ही जगह बना चुकी है और अब थाईलैंड के खिलाफ मैच में नए प्लेयर्स को आजमाया जा सकता है. ऐसे में क्या हो सकती है टीम की प्लेइंग 11 आइए जानते हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd ODI: कोहली क्लब में शामिल हुए अय्यर, शतक जड़ते ही कर दिया कमाल

संभावित प्लेइंग 11
इंडिया वीमेंस: सब्भिनेनी मेघना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (C), डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़

थाईलैंड वीमेंस: नन्नापत कोंचरोएन्काई, नट्टकन चान्तम, नरुमोल चाईवाई, चनिदा सुथिरुआंग, रोसेनन कानोह, फन्निता माया, नट्टया बूचतम, सोर्नारिन टिप्पोच, ओनिचा कामचोमफू, थिपचा पुथावोंग, बन्थिडा लीफथाना

कैसी होगी पिच ?
सिलहट  इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए 140-150 रनों का स्कोर अच्छा माना जाता है. इसके अलावा स्पिनर्स को पिच से काफी मदद मिलेगी. दोनों टीमों की स्पिनर्स बल्लेबाजों के लिए मुश्किन खड़ी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Dhoni Entertainment: फिल्मी दुनिया में धोनी ने रखा कदम, लॉन्च किया प्रोडक्शन हाउस

महिला एशिया कप 2022 में कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल? 

पॉजिशन टीम मैच जीत हार प्वाइंट्स
1. भारत वीमेंस 5 4 1 8
2. पाकिस्तान वीमेंस 5 4 1 8
3. श्रीलंका वीमेंस 4 3 1 6
4. थाईलैंड वीमेंस 5 3 2 6
5. बांग्लादेश वीमेंस 4 2 2 4
6. यूएई वीमेंस 5 1 4 2
7. मलेशिया वीमेंस 6 0 6 0