/newsnation/media/media_files/2025/08/27/r-ashwin-2025-08-27-14-20-52.jpg)
R Ashwin Total Networth Photograph: (News Nation)
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (27 अगस्त) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “कहते हैं कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है. IPL क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन अब मैं विभिन्न लीगों में नए अवसर तलाशने के लिए उत्सुक हूं.” अश्विन ने IPL और बीसीसीआई का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह आने वाले समय में हर मौके का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं.
IPL में शानदार सफर
आपको बता दें कि अश्विन ने IPL करियर की शुरुआत 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ की थी. 2010 में उनकी कैरम बॉल ने उन्हें खास पहचान दिलाई. CSK के निलंबन के दौरान वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले. 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा और कप्तान बनाया. बाद में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेला. 2025 के IPL सीजन में वे फिर CSK में लौटे और 9.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए.
अश्विन ने 220 IPL मैचों में 187 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट रहा. बल्लेबाजी में उन्होंने 833 रन बनाए. वे 2010 और 2011 में CSK की खिताबी जीत के अहम सदस्य रहे.
कुल संपत्ति और कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अश्विन की कुल संपत्ति लगभग 135 करोड़ रुपये है. उनका चेन्नई स्थित आलीशान घर करीब 9 करोड़ का है. साथ ही उनके पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है, जिसमें 6 करोड़ रुपये की Rolls-Royce और लगभग 93 लाख की Audi Q7 शामिल है.
IPL से उनकी आखिरी सैलरी 2024 में राजस्थान रॉयल्स के साथ 5 करोड़ रुपये थी, जबकि 2025 में CSK ने उन्हें 9.75 करोड़ में खरीदा था. इसके अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी बड़ी कमाई करते हैं, जिससे उन्हें हर साल लगभग 4.5-5 करोड़ रुपये मिलते हैं.
ब्रांड्स और विज्ञापन
अश्विन ने Zoomcar, Move, Myntra, Manna Health, Bombay Shaving Company, Oppo, Aristocrat Bags और Colgate जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब वे YouTube चैनल के जरिए भी अच्छी कमाई कर रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट से पिछले साल लिया था संन्यास
बताते चलें कि अश्विन ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. वह भारत के लिए टेस्ट में 537 विकेट लेकर अनिल कुंबले के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. IPL से संन्यास के बाद वे विदेशी लीगों में खेल सकते हैं और भविष्य में कोचिंग में भी कदम रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- R Ashwin: चेन्नई के साथ विवाद के बाद अश्विन ने लिया संन्यास का फैसला? सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे दावा
यह भी पढ़ें- R Ashwin Retirement: अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास, इस बड़ी वजह के चलते अचानक लिया ये फैसला