/newsnation/media/media_files/2025/10/03/kl-rahul-2025-10-03-12-25-05.jpg)
केएल राहुल ने 100 रन बनाकर गंवाया अपना विकेट, वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में की जबरदस्त वापसी Photograph: (X)
IND vs WI: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने जबरदस्त वापसी की है. कप्तान शुभमन गिल को पवेलियन भेजने के बाद उन्होंने केएल राहुल को भी चलता किया. जो लंच के ठीक बाद पवेलियन लौट गए.
केएल ने अपने 100 रनों के स्कोर में एक भी रन का इजाफा किए बिना ही अपना विकेट गंवा दिया. मेजबान टीम की पारी खेल के दूसरे दिन लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. वहीं विंडीज टीम ने अहमदाबाद टेस्ट में जबरदस्त वापसी की है.
केएल राहुल 100 बनाकर हुए आउट
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना 11वां शतक पूरा किया. उन्होंने 190 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. हालांकि वह 100 रनों के स्कोर पर ही चलते बने. अपनी मैराथन पारी में भारतीय खिलाड़ी ने 197 गेंदों का सामना किया. साथ ही उनके बल्ले से 12 चौके निकले. उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 50.76 का रहा.
उन्होंने लंच ब्रेक के बाद अगले ही ओवर में अपना बहुमूल्य विकेट गंवा दिया. वेस्टइंडीज के स्पिनर जेम्स वारिकन ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसपर ड्राइव लगाने का प्रयास किया. मगर गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में चली गई. वहां मौजूद जस्टिन ग्रीव्स ने कोई गलती नहीं की और कैच को पूरा कर लिया. उनका इस पारी में ये दूसरा कैच है. इससे पहले उन्होंने शुभमन गिल का भी कैच लपका था.
ये भी पढ़ें: कप्तान ने लिया कप्तान का विकेट, रोस्टन चेज ने शुभमन गिल को फंसाया, भारत को लगा करारा झटका
भारत को लगा चौथा बड़ा झटका
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी के दौरान टीम इंडिया ने चौथा विकेट गंवा दिया है. केएल राहुल के आउट होने के बाद अब ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं. इंडिया के पास अब कोई भी विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं है.
जडेजा के बाद ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी खेलने उतरेंगे. समाचार लिखे जाने तक मेजबान टीम का स्कोर 4 विकेट पर 218 रन था. उनकी कुल बढ़त 56 पहुंच गई है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
1ST Test. WICKET! 67.5: K L Rahul 100(197) ct Justin Greaves b Jomel Warrican, India 218/4 https://t.co/MNXdZcelkD#INDvWI#1stTEST#TeamIndia@IDFCfirstbank
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं 'आजाद कश्मीर' वाला बयान देकर विवाद खड़ा करने वाली पाकिस्तानी सना मीर