US Open 2025: आर्यना सबालेंका ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, मिली करोड़ों की प्राइज मनी

यूएस ओपन 2025 में बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में हराया.

यूएस ओपन 2025 में बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में हराया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
US Open

US OPen 2025 winner Aryna Sablenka Photograph: (News Nation)

यूएस ओपन 2025 में महिला सिंगल्स का खिताबी मुकाबला बेलारूस की आर्यना सबालेंका और अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा के बीच खेला गया. पहले सेट में सबालेंका ने शानदार खेल दिखाते हुए 6-3 से जीत हासिल की. दूसरे सेट में अनिसिमोवा ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन टाई ब्रेकर में सबालेंका ने 7-3 से जीत हासिल कर मैच 6-3, 7-6 (7/3) से अपने नाम कर लिया. सबालेंका ने यह खिताब सिर्फ 94 मिनट में जीता और अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया.

Advertisment

पिछली हार का बदला

आपको बता दें कि सबालेंका पिछले दो ग्रैंड स्लैम फाइनल में हार चुकी थीं. विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में अनिसिमोवा से मिली हार का बदला लेकर उन्होंने इस बार अपना दम दिखाया. साथ ही लगातार दो बार यूएस ओपन जीतने वाली सेरेना विलियम्स के बाद सबालेंका पहली महिला खिलाड़ी बनीं.

भावुक हुई सबालेंका

खिताब जीतने के बाद सबालेंका काफी भावुक दिखीं. उन्होंने कहा, “ये अद्भुत है, इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है. मैं अभी निःशब्द हूं.” वहीं, हार के बाद अनिसिमोवा ने कहा, “लगातार दो फाइनल हारना मेरे लिए निराशाजनक है. मुझे लगता है कि आज मैंने अपने सपनों के लिए पूरी लड़ाई नहीं लड़ी.”

करोड़ों की प्राइज मनी

जानकारी के मुताबिक, यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतने के बाद आर्यना सबालेंका को 5 मिलियन डॉलर (करीब 44 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिली. वहीं, उपविजेता अमांडा अनिसिमोवा को 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपये) दिए गए.


यह भी पढ़ें- Sikandar Raza: सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए किया वो काम, पूरा विश्व क्रिकेट कर रहा है सलाम

यह भी पढ़ें- Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने पहले टी20 में मिली हार का लिया बदला, श्रीलंका को हराकर सीरीज में की बराबरी

Aryna Sabalenka Aryna Sabalenka won US Open 2025 US Open 2025 Sports News Hindi Latest Sports news in hindi Sports News
Advertisment