/newsnation/media/media_files/2025/09/07/us-open-2025-09-07-08-54-32.jpg)
US OPen 2025 winner Aryna Sablenka Photograph: (News Nation)
यूएस ओपन 2025 में महिला सिंगल्स का खिताबी मुकाबला बेलारूस की आर्यना सबालेंका और अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा के बीच खेला गया. पहले सेट में सबालेंका ने शानदार खेल दिखाते हुए 6-3 से जीत हासिल की. दूसरे सेट में अनिसिमोवा ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन टाई ब्रेकर में सबालेंका ने 7-3 से जीत हासिल कर मैच 6-3, 7-6 (7/3) से अपने नाम कर लिया. सबालेंका ने यह खिताब सिर्फ 94 मिनट में जीता और अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया.
ARYNA SABALENKA CLINCHES HER FOURTH GRAND SLAM TITLE! 🏆🏆🏆🏆 pic.twitter.com/r2Yo8kcfAX
— US Open Tennis (@usopen) September 6, 2025
पिछली हार का बदला
आपको बता दें कि सबालेंका पिछले दो ग्रैंड स्लैम फाइनल में हार चुकी थीं. विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में अनिसिमोवा से मिली हार का बदला लेकर उन्होंने इस बार अपना दम दिखाया. साथ ही लगातार दो बार यूएस ओपन जीतने वाली सेरेना विलियम्स के बाद सबालेंका पहली महिला खिलाड़ी बनीं.
भावुक हुई सबालेंका
खिताब जीतने के बाद सबालेंका काफी भावुक दिखीं. उन्होंने कहा, “ये अद्भुत है, इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है. मैं अभी निःशब्द हूं.” वहीं, हार के बाद अनिसिमोवा ने कहा, “लगातार दो फाइनल हारना मेरे लिए निराशाजनक है. मुझे लगता है कि आज मैंने अपने सपनों के लिए पूरी लड़ाई नहीं लड़ी.”
Ever since the passing of her father, Aryna Sabalenka has worked to put her family's name in the history books. pic.twitter.com/gh36I4Gjda
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2025
करोड़ों की प्राइज मनी
जानकारी के मुताबिक, यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतने के बाद आर्यना सबालेंका को 5 मिलियन डॉलर (करीब 44 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिली. वहीं, उपविजेता अमांडा अनिसिमोवा को 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपये) दिए गए.
यह भी पढ़ें- Sikandar Raza: सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए किया वो काम, पूरा विश्व क्रिकेट कर रहा है सलाम
यह भी पढ़ें- Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने पहले टी20 में मिली हार का लिया बदला, श्रीलंका को हराकर सीरीज में की बराबरी