India vs China: भारत ने जीत के साथ किया हॉकी एशिया 2025 का आगाज, चीन को दी शिकस्त, कप्तान ने दागे 3 गोल

India vs China: भारतीय हॉकी टीम ने चीन को हराकर हॉकी एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत किया है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 3 गोल किए.

India vs China: भारतीय हॉकी टीम ने चीन को हराकर हॉकी एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत किया है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 3 गोल किए.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs China

India vs China Photograph: (Social Media)

India vs China Hockey Asia Cup: हॉकी एशिया कप 2025 की बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से शुरुआत हो चुकी है. मेजबान भारत ने ग्रुप-ए में शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया है. भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 4-3 से हराया है. भारत की तरफ से इस मैच में 4 गोल पेनाल्टी से आए, जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 3 गोल और जुगराज सिंह ने 1 गोल किए. हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक गोल किए.

चीन ने किया था पहला गोल

Advertisment

इस मैच में पहला गोल चीन ने किया था. चीन ने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन भारत ने भी जल्दी ही इस स्कोर की बराबरी कर ली. इसके बाद भारतीय टीम ने 2 गोल और कर 3-1 की बढ़त हासिल कर लिया, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह की भूमिका अहम रही. उन्होंने 2 गोल किए. लेकिन जब तीसरा क्वार्टर का खेल खत्म हुआ तो चीन ने वापसी करते हुए 3-3 की बराबरी कर ली थी. 

हरमनप्रीत सिंह ने किया 3 गोल

इसके बाद आखिरी क्वार्टर में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने मैच के 47वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से गोल दाग कर स्कोर को 4-3 तक दिया. इसके बाद चीन ने आखिरी तक वापसी की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे. हरमनप्रीत की इस गोल ने भारत को जीत सुनिश्चित कर दी थी. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 3 गोल अपने नाम किए. वहीं भारतीय टीम ने इस जीत के साथ हॉकी एशिया कप के ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में 3 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं जापान की टीम पहले नंबर पर काबिज है. 

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा की होगी अग्निपरीक्षा, इस दिन यो-यो टेस्ट के साथ देंगे Bronco Test

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले BCCI में हुआ बड़ा बदलाव, रोजन बिन्नी को राजीव शुक्ला ने किया रिप्लेस

यह भी पढ़ें: KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा विराट कोहली से जुड़ा ऐसा सवाल, कंटेस्टेंट को इस्तेमाल करनी पड़ गई लाइफलाइन

Harmanpreet Singh india vs china hockey asia cup Asia Cup 2025 sports news in hindi
Advertisment