/newsnation/media/media_files/2025/08/29/india-vs-china-2025-08-29-17-24-48.jpg)
India vs China Photograph: (Social Media)
India vs China Hockey Asia Cup: हॉकी एशिया कप 2025 की बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से शुरुआत हो चुकी है. मेजबान भारत ने ग्रुप-ए में शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया है. भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 4-3 से हराया है. भारत की तरफ से इस मैच में 4 गोल पेनाल्टी से आए, जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 3 गोल और जुगराज सिंह ने 1 गोल किए. हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक गोल किए.
चीन ने किया था पहला गोल
इस मैच में पहला गोल चीन ने किया था. चीन ने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन भारत ने भी जल्दी ही इस स्कोर की बराबरी कर ली. इसके बाद भारतीय टीम ने 2 गोल और कर 3-1 की बढ़त हासिल कर लिया, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह की भूमिका अहम रही. उन्होंने 2 गोल किए. लेकिन जब तीसरा क्वार्टर का खेल खत्म हुआ तो चीन ने वापसी करते हुए 3-3 की बराबरी कर ली थी.
हरमनप्रीत सिंह ने किया 3 गोल
इसके बाद आखिरी क्वार्टर में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने मैच के 47वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से गोल दाग कर स्कोर को 4-3 तक दिया. इसके बाद चीन ने आखिरी तक वापसी की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे. हरमनप्रीत की इस गोल ने भारत को जीत सुनिश्चित कर दी थी. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 3 गोल अपने नाम किए. वहीं भारतीय टीम ने इस जीत के साथ हॉकी एशिया कप के ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में 3 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं जापान की टीम पहले नंबर पर काबिज है.
𝗪𝗜𝗡 to begin! 🙌
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 29, 2025
India beat China in a closely contested match at the Hero Asia Cup, Rajgir, Bihar, 2025.
🇮🇳 4-3 🇨🇳#HockeyIndia#IndiaKaGame#HumSeHaiHockey#HeroAsiaCupRajgirpic.twitter.com/tEJbdlBUTT
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा की होगी अग्निपरीक्षा, इस दिन यो-यो टेस्ट के साथ देंगे Bronco Test
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले BCCI में हुआ बड़ा बदलाव, रोजन बिन्नी को राजीव शुक्ला ने किया रिप्लेस
यह भी पढ़ें: KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा विराट कोहली से जुड़ा ऐसा सवाल, कंटेस्टेंट को इस्तेमाल करनी पड़ गई लाइफलाइन