logo-image

WT20 World Cup 2023 Final : विश्व कप फाइनल आज, ऑस्ट्रेलिया के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती

WT20 World Cup Final : महिला टी20 विश्व कप 2023 का फाइनल आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

Updated on: 26 Feb 2023, 06:15 PM

नई दिल्ली:

WT20 World Cup Final : महिला टी20 विश्व कप 2023 का फाइनल आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. मुकाबला कैपटाउन के मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की नजर जहां छठवीं बार ट्रॉफी पर रहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार खिताब अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतरेगी. दोनो ही टीमों ने इस विश्व कप में शानदार खेल दिखाया है. उम्मींद करते हैं कि मुकाबला कड़ा होता हुआ नजर आएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां भारत को हराकर फाइनल में आई है. वहीं साउथ अफ्रीका इंग्लैंड को मात देकर यहां पहुंची है. आपको बताते हैं कि आज के मैच में दोनों तरफ से कौन से 11 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से ऑस्ट्रेलिया अपने रिकॉर्ड को बचा पाती है.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, मारिज़ैन कैप, सुने लूस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंदौर टेस्ट से बाहर हुए पैट कमिंस, जानें कौन करेगा कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.

यह भी पढ़ें - IPL 2023 : स्टोक्स ही बनेंगे धोनी की कमजोरी, ट्रॉफी का टूट सकता है सपना!

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम:

एलिसा हीली (w), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (c), एशलेग गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, हीदर ग्राहम, किम गर्थ.

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम:

लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कप्प, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, सुने लुस (सी), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यू), शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाटा क्लास, लारा गुडॉल , डेल्मी टकर, एनेरी डर्क्सन.