India vs Australia Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) जारी है. सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) निजी कारणों के चलते अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस सिडनी में घर पर ही रहेंगे. वह वापस भारत नहीं आएंगे और इंदौर में एक मार्च से खेले जाने वाले तीसके टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: On This Day: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी जिसे देख झूम उठा था पूरा देश
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जानकारी देते हुए बताया कि कमिंस ने अपनी मां की तबीयत खराब होने के चलते घर पर रहने का फैसला किया है. उनकी मां काफी बीमार है और उन्हें पैलेटिव केयर में रखा गया है. यही कारण है उन्होंने भारत ना आने का फैसला लिया है और वह 1 मार्च से इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
कमिंस ने खुद को तीसरे टेस्ट से दूर रखते हुए कहा, 'मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है. क्योंकि अभी मुझे लगता है कि घर पर परिवार के साथ रहने का महत्वपूर्ण समय है. मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले समर्थन की सराहना करता हूं. मेरी परिस्थिति को समझने के लिए धन्यवाद!'
स्टीव स्मिथ बने कप्तान
दिल्ली टेस्ट तीन दिन में ही खत्म हो गया और तीसरे टेस्ट के लिए खिलाड़ियों को 9 दिन का समय मिला था. इसी समय का फायदा उठाते हुए कंगारू कप्तान कमिंस स्वदेश लौटे गए थे. हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वह इदौर टेस्ट से पहले भारत वापस आ जाएंगे. लेकिन अब उनके ना लौटने पर कमिंस की जगह ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट ने स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है. स्मिथ अब एक मार्च से इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आग उगल रहा SRH के इस खिलाड़ी का बल्ला, टेस्ट में जड़ दिया टी20 अंदाज में शतक
सीरीज में 2-0 से आगे भारत
बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. जिसके चलते कंगारू टीम अब सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंदौर में वापसी करना चाहेगी. हालंकि इसके लिए उनके दो प्रमुख खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे जो पहले ही चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में तीसरे टेस्ट में भी भारतीय स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं होने वाली है.