IPL 2023: आग उगल रहा SRH के इस खिलाड़ी का बल्ला, टेस्ट में जड़ दिया टी20 अंदाज में शतक

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्हें आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13.25 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है. इन दिनों हैरी ब्रूक कमाल के फॉर्म मे

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्हें आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13.25 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है. इन दिनों हैरी ब्रूक कमाल के फॉर्म मे

author-image
Roshni Singh
New Update
Harry Brook

Harry Brook( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) नए कप्तान के साथ उतरेगा. हैदराबाद ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए एडन मार्करम (Aidem Markram) के रूप में अपना नया कप्तान चुना है. मार्करम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप जो की हैदराबाद फ्रेंचाइजी की ही है उसे चैंपियन बनाएं है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद ने मार्करम पर भरोसा जताया है. एसआरएच उम्मीद करेगी की मार्करम टीम को खिताब दिलाएंगे. वहीं इन दिनों सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी का बल्ला आग उगल रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Women's T20 WC: सेमीफाइनल में भारत के लिए फिर विलेन बना रन आउट, पहले Dhoni अब हरमनप्रीत

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्हें आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13.25 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है. इन दिनों हैरी ब्रूक कमाल के फॉर्म में हैं. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 107 गेंदों पर शतक लगाया. वह टेस्ट मैच को भी टी20 के अंदाज में खेलते हैं. वह इस मुकाबले में खबर लिखे जाने तक 125 गेंदों में 124 रन बनाए लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और दो छक्के लगाए हैं. आईपीएल में हैरी ब्रूक का यही फॉर्म बरकरार रहती है तो वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 2023 खेलेगा ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज

आईपीएल 2023 के लिए एसआरएच का स्क्वाड:

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड: एडेन मार्कराम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर,  कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार,  मार्को जानसन,  फजलहक फारूकी,  आदिल राशिद, मयंक मारकंडे , विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह. 

harry brook Harry brook International career Aiden Markram हैरी ब्रुक शतक ENGLAND VS NEW ZEALAND 2ND TEST MATCH यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 ENG vs NZ Test Harry Brook Century indian premier league 2023 ipl-2023 Harry Brook t20I stats Harry Brook test Stats
Advertisment