/newsnation/media/media_files/2026/01/07/t20-world-cup-2026-icc-rejects-bangladesh-to-not-to-come-in-india-2026-01-07-08-58-35.jpg)
T20 World Cup 2026: ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की मांग, भारत नहीं आने पर मिलेगी बड़ी सजा Photograph: (Source - X/Jay Shah)
T20 World Cup 2026: मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर करने के बाद बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से मना कर दिया था. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के आगे गुहार लगाई कि सुरक्षा कारणों के चलते वह खिलाड़ियों को भारत भेजने में सहज नहीं है. अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी की ओर से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की इस मांग को खारिज कर दिया गया है.
ICC ने बांग्लादेश की मांग की खारिज
आज यानि 7 जनवरी को आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग को खारिज कर दिया है. जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने सभी मैच भारत के बाहर करने की बात कही थी. जानकारी के मुताबिक आईसीसी ने साफ कह दिया है कि या तो बांग्लादेश भारत में खेले या फिर उन्हें अंकों का नुकसान उठाना पड़ेगा. अगर ऐसा हुआ तो बांग्लादेश टूर्नामेंट से आधिकारिक रूप से बाहर हो जाएगा.
🚨 ICC REJECTS BANGLADESH REQUEST 🚨
— Rayham (@RayhamUnplugged) January 7, 2026
- The ICC has rejected Bangladesh’s plea to shift their T20 World Cup matches out of India.
- Bangladesh must play in India or risk forfeiting points. (ESPNcricinfo) pic.twitter.com/AFcODSPZqo
यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2026: 100-100 रुपये में मिल रही है टी-20 वर्ल्ड कप की टिकट, ऐसे कर सकते हैं घर बैठे बुक
आखिर क्या है विवाद?
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की जा रही है, इसको लेकर भारत में आक्रोश की लहर है. इसी के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने का आदेश जारी किया था. इससे बौखलाए बांग्लादेश बोर्ड ने अपनी टीम को भारत नहीं भेजने की मांग कर डाली, सुरक्षा कारणों का हवाला भी दिया गया. हालांकि अब आईसीसी की ओर से मांग को खारिज करने के बाद उन्हें भारत आना होगा.
अब क्या करेगा बांग्लादेश?
सीधे तौर पर बांग्लादेश के सामने अब भारत में आकर टी20 वर्ल्ड कप खेलने के अलावा कोई और रास्ता शेष नहीं है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड फिलहाल आईसीसी की नाराजगी का सामना करने की स्थिति में नहीं है. हालांकि इससे पहले 1996 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था, ऐसे में विरोधी टीम को मुकाबले के अंक दे दिए गए थे.
यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2026 के लिए न्यूजीलैंड के किया टीम का ऐलान, 10 महीने बाद इस खिलाड़ी की वापसी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us